Best Mileage Tips: कार से ज्यादा माइलेज लेने में काम आते हैं ये फंडे, यकीन न हो तो ट्राई कर लीजिये
Car Care Tips: गाड़ी से अच्छा माइलेज लेने के लिए जरुरी है, कि इसकी प्रॉपर देखभाल करें. यानि समय से सर्विस करवाते रहे. जिससे इंजन ठीक से काम करता रहे.
![Best Mileage Tips: कार से ज्यादा माइलेज लेने में काम आते हैं ये फंडे, यकीन न हो तो ट्राई कर लीजिये Best mileage tips is here follow to increase your vehicle mileage Best Mileage Tips: कार से ज्यादा माइलेज लेने में काम आते हैं ये फंडे, यकीन न हो तो ट्राई कर लीजिये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/095d1977740f79f51d8d223953b9a8061682481769087551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mileage Tips: आजकल ज्यादातर गाड़ी मालिक अपनी गाड़ी से मिलने वाले माइलेज को लेकर परेशान देखे जा सकते हैं. जिसकी सबसे बड़ी वजह पेट्रोल-डीजल की कीमत है. अगर आपको भी ऐसा लगता है, कि आपकी गाड़ी कम माइलेज दे रही है और आपकी जेब पर बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. तो आप इन टिप्स को ट्राई कर अपनी गाड़ी से बेहतर माइलेज ले सकते हैं.
सीमित थ्रोटल का यूज
बेहतर माइलेज लेने के लिए आपको अपनी ड्राइविंग में थोड़ा बदलाव करने की जरुरत होती है. ड्राइविंग वक्त आप कोशिश करें, कि थ्रोटल का यूज उतना ही करें जितनी जरुरत हो. इसके ज्यादा और बार-बार यूज करने की वजह से ही गाड़ी बेहतर माइलेज नहीं दे पाती.
ट्रैफिक को करें फॉलो
गाड़ी चलाते समय सड़क और अपने आगे चल रहे ट्रैफिक पर नजर रखें, ताकि आप पहले से ही अनुमान लगाकर स्थिति को भांप लें और गाड़ी को आराम से कंट्रोल कर सकें. ताकि आप बार बार अचानक ब्रेक लगाने से बचेंगे. जिससे गाड़ी के माइलेज पर फर्क पड़ता है.
स्विच ऑफ
ये बेहद जरुरी चीज है. जिसे सभी को अपनाना चाहिएय ताकि माइलेज में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकेय जब आप सफर कर रहे हों. खासकर शहर के अंदरय जहां काफी संख्या में रेडलाइट मौजूद होती हैं. तब रेडलाइट पर रुकने पर इंजन ऑफ कर दें.
फालतू सामान न रखें
काफी लोग अपनी गाड़ियों को घर जैसा बना कर रखे हैं. जरुरत वाला और गैर जरुरी दोनों तरह के सामान का अंबार लगा देते हैं, जिससे गाड़ी का वजन बढ़ जाता है. और कम माइलेज मिलने लगता है.
कार का ध्यान रखें
गाड़ी से अच्छा माइलेज लेने के लिए जरुरी है, कि इसकी प्रॉपर देखभाल करें. यानि समय से सर्विस करवाते रहे. जिससे इंजन ठीक से काम करता रहे.
टायर प्रेशर रेगुलर चेक करवाएं
गाड़ी से बेहतर माइलेज लेने में टायर प्रेशर का अहम रोल होता है. अगर टायर में हवा तय मानक के अनुसार नहीं होगी तो, इंजन पर दबाव पड़ेगा और अच्छा माइलेज नहीं मिल पायेगा.
मिलावटी पेट्रोल-डीजल न डलवाएं
कई बार और कई जगह पेट्रोल डीजल में मिलावट सुनने को मिलती है. ऐसी जगह से फ्यूल लेने से बचें. इससे आपकी जेब तो कटती ही है, बल्कि गाड़ी से बेहतर माइलेज भी नहीं मिल पाता.
यह भी पढ़ें :- 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये 7 सीटर कारें, देखिए पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)