जब लॉकडाउन में खरीदनी हो एक नई कार तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
अगर आप इस समय एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन 4.0 जारी है, लेकिन नियमों और शर्तों के चलते इसमें थोड़ी ढील दी गई है. ताकि ताकि देश की अर्थव्यवस्था बेहतर बन सके. इसी बीच अब गाड़ियों की बिक्री भी शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप इस लॉकडाउन में आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपको एक नया मॉडल खरीदने मदद करेंगे.
सबसे पहले तय करें कि आपको कौन सी कार लेनी है ?
नई कार खरीदते समय सबसे पहले यह तय करें कि आपको कौन सी कार लेनी है. अगर परिवार बड़ा है तो MPV आपके लिए ठीक रहेगी, यदि दो ही लोग कार में सफर करते हैं तो आप एक छोटी कार भी चुन सकते हैं. ध्यान रहे आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से ही कार का चुनाव करें.
नई कार के लिए बजट करें सेट
कार खरीदने से पहले यदि आप अपना बजट तय कर लेंगे तो उसी हिसाब से कार चुनने में आपको ज्यादा दिक्कत भी नहीं होगी. ध्यान रखें शोरूम वाले कई बार आपके बजट के ऊपर वाली कार भी बेचने की कोशिश करते हैं.
कार की सही कीमत
कार खरीदने से पहले एक या दो शो-रूम में जाकर कार की ऑन -रोड कीमत की पूरी जानकारी लें, क्योंकि हो सकता है अलग-अलग शो रुम में आपको उस कार की कीमत अलग-अलग मिले. ऐसे में जहां आपको सही डील मिले वहीं से ही कार खरीदें.
डिस्काउंट की जानकारी जरूर लें
जिस कार को आप खरीदने की सोच रहे हैं उस पर क्या ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेगा इसकी भी जानकारी आप ठीक से पता कर लें.
कार एसेसरीज
अगर आप कार का बेस मॉडल खरीद रहे हैं तो उससे पहले कार डीलर से सभी प्रकार की एक्सेसरीज की जानकारी ले लें और मोल-भाव भी तय कर लें ताकि हर तरह के ऑफर का लाभ आप उठा सकें. क्योंकि कार खरीदने के बाद डीलर एक्सेसरीज पर अच्छा डिस्काउंट नहीं देते हैं. इतना ही नहीं कार में वहीं जरूरी एसेसरीज फिट करवानी चाहिये जो सबसे ज्यादा जरूरी हो.
यह भी पढ़ें