महज 1.85 लाख रुपये देकर ले जाएं Mahindra Scorpio, ऑफर कुछ ही समय के लिए
इस समय महिंद्रा की स्कॉर्पियो और XUV 300 खरीदने का एक दम सुनहरा मौका है, कंपनी इन दोनों गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है.
नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स पेश किये हैं. अगर आप कंपनी की स्कॉर्पियो या XUV300 खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक दम सही समय है. डिस्काउंट के साथ कंपनी ने एक ऐसा ऑफर भी पेश किया है कि आप स्कॉर्पियो को आसानी से खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में.
1.85 लाख रुपये देकर जाओ महिंद्रा की स्कॉर्पियो
महिंद्रा ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUV, स्कॉर्पियो पर सबसे कम डाउन पेमेंट वाला ऑफर पेश किया है, जिसके तहत आप महिंद्रा की स्कॉर्पियो को सिर्फ 1.85 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं और बाकी की बची रकम को आप आसान EMI में चुका सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे 1.85 लाख रुपये की कम डाउन पेमेंट का ऑफर स्कॉर्पियो के S3 वेरिएंट पर उपलब्ध है, ज्यादा जानकारी के लिए महिंद्रा की डीलरशिप से संपर्क करें.
बंपर डिस्काउंट
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो मॉडल पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, XUV 300 पर भी 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है. लेकिन ये सभी डिस्काउंट इन दोनों गाड़ियों के BS4 मॉडल्स पर उपलब्ध हैं. यह डिस्काउंट केवल स्टॉक उपलब्ध रहने और 31 मार्च 2020 तक ही मान्य होगा.
क्यों दिया जा रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट
देश में एक अप्रैल से केवल BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी, ऐसे में सभी कंपनियों ने अपने-अपने वाहनों को BS6 में अपग्रेड कर दिया है. लेकिन अभी भी काफी कंपनियों के पास BS4 स्टॉक पड़ा हुआ है, अब कंपनियां इस स्टॉक को क्लियर करने के चक्कर में इतना ज्यादा डिस्काउंट दे रही हैं, क्योंकि एक अप्रैल से देश में BS4 वाहनों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी.
यह भी पढ़ें
महज 25 हजार में बुक करें Hyundai की नई Verna, इस बार होंगे बड़े बदलाव