अगर इस फेस्टिवल सीज़न में आप नया स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कई अच्छे ऑफर्स मिल जायेंगे. होंडा, टीवीएस, सुज़की और यामहा जैसे टॉप स्कूटर की कंपनी के डीलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिये पेटीएम कैशबैक, गिफ्ट कार्ड या फिर फ्री हेलमेट तक दे रही है. हालांकि ये ऑफर्स हर मॉडल और डीलर के एरिया के हिसाब से अलग अलग है. ऐसे में अगर आप टूव्हीलर खरादने जाएं तो अपने डीलर से बेस्ट ऑफर के बारे में जानकारी जरूर लें हम भी आपको बता रहे हैं स्कूटर पर मिल रहे कुछ पॉपुलर ऑफर्स के बारे में.


होंडा Active 5G


होंडा की स्कूटी खरीदने पर 2500 रुपए का पेटीएम ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से गाड़ी खरीदने पर 10% या मैक्सिमम तीन हजार रुपये का कैशबैक मिल रहा है. एक्सिस बैंक भी टू-व्हीलर खरीदने पर लोन दे रही जिस पर दो साल के लिये 8.75% ब्याज देना होगा. होंडा सबसे पॉपुलर ब्रांड होंडा स्कूटी 5 जी पर 2500 से 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट पेटीएम कैशबैक के रुप में मिल रहा है. होंडा की स्कूटी करीहब 60 किलोमीटर का माइलेज देती है और कीमत करीब 65 हजार रुपये है.


होंडा Grazia


होंडा की एक और स्कूटी Grazia पर भी 2 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. ये भी होंडा की पॉपुलर स्कूटी है जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये है. इस स्कूटर में 124.9 सीसी का इंजन है और फ्रंट में डिस्क अप ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे है. इसमें CBS यानी कॉम्बी ब्रेक सिस्टम है. ये स्कूटी भी करीब 60 किलोमीटर कर का माइलेज दे देती है


टीवीएस Jupiter


टीवीएस के डीलर्स की ओर से फेस्टिव सीज़न में ग्राहकों को 1000 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा है. यानी जो लोग अभी स्कूटी बुक कराएंगे और नवरात्र या दशहरे पर डिलिवरी लेगें उनको हजार रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.इसके अलावा एनसीआर में कुछ डीलर टीवीएस ज्यूपिटर खरीदने पर 3500 से 4000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. ये डिस्काउंट पेटीएम कैशबैक में मिलेगा जिसका यूज आप कोई भी ई वालेट से पेमेंट करने में कर सकते हैं. टीवीएस का नाम भी स्कूटर में अच्छा है. इस कंपनी का टीवीएस स्कूटी ज्यूपिटर अच्छा ऑप्शन है. इस स्कूटी की कीमत एक्स शोरूम करीब 51,200 रुपये से शुरु है. स्कूटी में 109सीसी का इंजन है. इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं ये करीब 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है


टीवीएस Ntorq


टीवीएस Ntorq 125 पर भी डीलर अच्छा डिस्काउंट दे रहे हैं. टीवीएस NTorq पर 3800 रुपये का पेटीएम कैशबैक मिल रहा है. इसका इंजन 124.79 सीसी का है. स्कूटी में अप फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक हैं. कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 60 हजार रुपये है और ये स्कूटी 50 किलोमीटर का माइलेज देती है


सुजुकी Access 125


कारों के अलावा स्कूटर बनाने में भी सुज़ुकी का नाम है और इस कंपनी का सुजुकी एक्सेस 125 अच्छा मॉडल है. फेस्टिव सीजन में ये स्कूटी खरीदने पर आपको 1500 रुपये का कैश बैक मिलेगा और एक फ्री हेलमेट. स्कूटर की कीमत 68800 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल 73400 रुपये तक जाता है. अगर माइलेज की बात करें तो ये 55 किलोमीटर तक का माइलेज देती है


यामहा Fascino


फेस्टिव सीज़न में ग्राहकों को लुभाने के लिये यामहा फैसिनो स्कूटर पर 4700 रुपये का पेटीएम डिस्काउंट और हजार रुपये का एडिशनल कैशबैक मिल रहा है. इस स्कूटर की कीमत 56 हजार से शुरु है और टॉप मॉडल की कीमत 62 हजार तक जाती है. ये स्कूटी करीब 60 किलोमीटर का माइलेज देती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI