अगर आप इन दिनों बजट सेगमेंट में एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे रहे हैं तो यह एक दम सही मौका आपके लिए साबित हो सकता है.इन दिनों बजाज ऑटो अपनी  Platina H Gear 110 और CT 110 कुछ खास ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आई है. साथ ही कंपनी इन दोनों बाइक्स पर लो डाउन पेमेंट का भी ऑफर दे रही है.


ऑफर्स और डिस्काउंट


अगर आप इस समय बजाज Platina H Gear 110 या CT 110 बाइक खरीदते हैं तो आपको इन दोनों बाइक्स पर कुल 3200 रुपये तक की बचत होगी, जिसमें 2000 रुपये तक का डिस्काउंट शामिल है, साथ ही कंपनी की तरफ से फ्री सर्विस और पांच साल की फ्री वारंटी दी जा रही है. इसके अलावा इन बाइक्स पर 3699 रुपये की कम डाउन पेमेंट और जीरो प्रोसेसिंग फीस का भी ऑफर दिया जा रहा है.


बजाज प्लेटिना 110 H-Gear के फीचर्स


इस बाइक में 115cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है.  इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.  बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है. एक लीटर में यह बाइक 84 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसकी लंबाई 2006mm, चौड़ाई 704mm और ऊंचाई 1076mm है.वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है.


ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक जबकि रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा यह CBS फीचर से भी लैस है.प्लेटिना110 H गियर के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53, 875 रुपये है जबकि इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56,371 रुपये है.


बजाज  CT 110 के फीचर्स


CT110 में 115cc का इंजन लगा है जो 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियर से लैस है.  बेहतर राइड क्वालिटी, दमदार परफॉरमेंस के साथ बेहतरीन माइलेज देती है यह बाइक. कीमत की बात करें तो नई CT110 के किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 39,994 रखी है. जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 44,352 रुपये रखी है.बाइक का कर्ब वजन 116 किलोग्राम है.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI