Best Looking Motorcycles: इस समय देश में त्यौहारों का मौसम चल रहा है जिस कारण लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बहुत सारे लोग इन त्योहारों के अवसर पर नई गाड़ियां भी खरीदते हैं साथ ही बहुत से लोग अपने पुराने वाहन को अपग्रेड करने के लिए नया वाहन खरीदते हैं. इस समय हर सेगमेंट में वाहनों की बिक्री बढ़ने के साथ ही बाइक की भी सेल काफी बढ़ गई है. ऐसे में यदि आप भी एक नई बाइक खरीदने वाले हैं और आप चाहते हैं कि आपकी बाइक शानदार लुक के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस भी दे तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही मोटरसाइकिल्स के बारे में जो आपकी इस इच्छा को पूरा कर सकती हैं. तो चलिए देखते हैं इनके बारे में.  


Honda CB160R 


यह बाइक अपने लुक के कारण लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है. इस बाइक में एक 162.71cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, SI BS-4 इंजन मिलता है. यह इंजन 14.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक में एक है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है. 


Bajaj Pulsar NS160 


पल्सर सीरीज की मोटरसाइकिल्स की देश में बहुत डिमांड है. इस सीरीज की पल्सर एन-एस बाइक का लुक बहुत ही शानदार है. यह बाइक इस बाइक में एक 160cc का BS 6 इंजन मिलता है. यह इंजन 17.03 bhp का पॉवर 14.6 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,23,781 है. 


TVS Apache RTR 160 4V


टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी भी जबर्दस्त परफॉर्मेंस और लुक के साथ आती है. इस बाइक में 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 16.8hp की पॉवर और 14.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 22 हजार है.


यह भी पढ़ें :- ग्लोबल टेस्ट में टॉप की रेटिंग, ये हैं ऐसी 5 कारें जो आपको और आपके परिवार को रखेंगी सुरक्षित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI