वीकेंड हो या लॉन्ग ट्रिप; ये बिग साइज पिकअप ट्रक कार बना देंगी आपका सफर यादगार!
दूसरे ऑप्शन के तौर पर Isuzu V-Cross है. इसमें 1898 cc का डीजन इंजन आता है. यह हिल स्टार्ट और कैमरा से लैस है. सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.
Best Pickup Truck Cars: इन दिनों बाजार में पिकअप ट्रक काफी पसंद किए जा रहे हैं. ये बिग साइज व्हीकल वीकेंड पर घूमने जाने के लिए या लॉन्ग ट्रिप के लिए बेस्ट हैं. इनमें ज्यादा सामान के साथ पांच लोग तक बड़े आराम से सफर कर सकते हैं. मार्केट में इस सेगमेंट में दो पिकअप ट्रक हैं Toyota Hilux और Isuzu V-Cross. हाल ही में Isuzu का कंपनी ने अपडेट मॉडल लॉन्च किया है. आइए आपको दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
Toyota Hilux
Toyota Hilux एक पॉपुलर पिक-अप ट्रक है जो अपनी मजबूती, दमदार परफॉर्मेंस और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जाना जाता है. यह 4X4 (4 व्हील ड्राइव सिस्टम) से लैस है, जिसमें चारों पाइए इंजन से कनेक्ट होते हैं. जिससे यह कच्चे रास्तों, पहाड़ों और टूटी सड़कों पर आसानी से सफर करने में सक्षम है. पॉवरट्रेन की बात करें तो दमदार 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं. Toyota Hilux उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक दमदार, स्टाइलिश और ऑफ-रोड गाड़ी चाहते हैं.
फीचर्स और कलर ऑप्शन?
Hilux का बेस मॉडल 35.25 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर मिलता है. यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें आपको एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिल जाएंगी. यह सड़क पर 201 bhp की हाई पावर और 420 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. फीचर्स की बात करें तो क्रूज कंट्रोल के साथ 8 इंच टच स्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है.
Isuzu V-Cross
दूसरे ऑप्शन के तौर पर Isuzu V-Cross है. इसमें 1898 cc का डीजन इंजन आता है. यह हिल स्टार्ट और कैमरा से लैस है. सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसका धाकड़ इंजन 160.92 Bhp की फुल पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 24.78 लाख रुपये ऑन रोड है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं. इसमें 2 व्हील और 4 व्हील दोनों ड्राइव ऑप्शन मौजूद होता है. यह 6 स्पीड गियरबॉक्स, LED हैंडलैंप और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के फीचर के साथ मार्केट में धूम मचा रहा है.
यह भी पढ़ें -