नई दिल्ली:आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा. ऑटो कंपनियां अब इसी मार्केट को टारगेट कर रही हैं. टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो इस समय कई इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुके हैं. इस समय हर बजट के हिसाब से आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपके लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं. यदि आप एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको तीन बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं.


TVS iQube


इस साल जनवरी में TVS motor ने कनेक्टेड एवं अडवान्स्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को भारत में लॉन्च किया था. इस स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये है.दिखने में यह बेहद स्टाइलिश स्कूटर है.


नया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.4Kw की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो ट्रांसमिशन में किसी भी तरह के नुकसान के बिना हाई पावर और एफिसियंसी देता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 78kmph  है. फुल चार्ज होने के बाद यह 75 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है. 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. iQube इलेक्ट्रिक 4.2 सेकंड्स में 0 से 40 km की रफ़्तार पकड़ लेता है. इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स इकॉनमी और पावर मोड दिए हैं.


TVS iQube इलेक्ट्रिक स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म से लैस है. यह टीएफटी क्लस्टर एवं टीवीएस आईक्यूब ऐप के साथ आता है. यह कई फीचर्स जैसे Geo-फैन्सिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/ एसएमएस एलर्ट के साथ आता है.


Bajaj Chetak


बजाज का नया चेतक IP 67 हाई-टेक लीथियम-आयन बैटरी से लैस है. इसमें दो ड्राइव मोड्स (eco, sport) दिए गए हैं. इको मोड में यह 95 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा. वहीं, स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा. बजाज ने इस स्कूटर में कई सारे प्रीमियम फीचर्स भी शमिल किये हैं. इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्पीडोमीटर लगा है. जिसमें कई तरह ही जानकारियां देखने को मिलती हैं.


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में की-लेस इग्निशन है और यह एप के जरिए फुली कनेक्टेड है. स्कूटर के फ्रंट में हेडलैंप्स के करीब एक ओवल LED स्ट्रिप दी गई है. इसमें छह कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे. चेतक इलेक्ट्रिक में फार्स्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं है. इसकी बैटरी को 5-15 amp सॉकिट से 3-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा. इतना ही नहीं चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी को रिमूव नहीं किया जा सकता, यानी इसकी बैटरी को स्कूटर से निकालकार कहीं दूसरी जगह चार्ज करने का ऑप्शन नहीं है. इसके बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये है.


Ather 450X 


इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ather Energy ने नया Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल जनवरी में उतारा था. यह कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में स्कूटर बनाती है. कीमत की बात करें तो नये Ather 450X की शुरुआती कीमत 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है. जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है.


यह एक स्मार्ट स्कूटर भी है, Ather 450X  में एंड्राइड बेस्ड यूजर इंटरफेस मिलेगा, इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल किये हैं. इतना ही नहीं आप इनकमिंग कॉल्स को रिसीव या कैंसल भी कर सकते हैं. 450X  का वजन 11 किलोग्राम तक कम किया गया है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड बढ़ाकर 85 kmph कर दी है. फुल चार्ज पर यह 116Km की रेंज देता है जबकि ईको मोड पर 85km की रेंज और राइड मोड पर यह 75km तक चलता है.


यह भी पढ़ें 



हैवी ट्रैफिक में बाइक चलाना होगा आसान, ये हैं देश की सबसे हल्की बाइक्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI