Best Electric Scooter: पिछले कुछ समय से भारत में इलेक्ट्रिक में स्कूटर की खूब बिक्री हो रही है. साथ ही ग्राहकों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियां लगातार नए मॉडल्स भी लॉन्च कर रही हैं, जिनमें साथ ही साथ अधिक रेंज देने की क्षमता भी बढ़ रही है. ऐसे में यदि आप भी एक ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो आज हैं आपको बताने वाले हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन ऐसे ही मॉडल्स के बारे में जिनकी रेंज बहुत जबर्दस्त है.  


Ola S1 (180 किमी)


यह देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. ओला इलेक्ट्रिक कंपनी इस स्कूटर के दो वेरिएंट्स को बाजार में लाती है. जिनमें S1 और S1 Pro शामिल हैं. ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक रेंज मिलने का दावा किया जाता है. फिलहाल इन स्कूटर्स पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.40 लाख रुपये है.


Hero Vida (165km)


यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में हीरो वीडा ने वी 1 प्लस, वी 1 प्रो जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इस स्कूटर में एक 3.94 kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. हीरो विडा वी 1 प्रो एक बार फुल चार्ज करने पर 165 km तक की रेंज देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये है.  


Hero Electric Optima CX


हीरो इलेक्ट्रिक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी दिया गया है. इस स्कूटर में क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, रिमोट लॉक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, वॉक असिस्ट फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किमी तक की रेंज देता है. इसकी शोरुम कीमत करीब 78,000 रुपये है. 


यह भी पढ़ें :-


GT Force: इस दिवाली इन दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही है बंपर छूट, होगी बड़ी बचत


Vehicle Sales Report: इस नवरात्रि ऑटोमेकर्स की रही चांदी, टू-व्हीलर और कारों समेत सभी सेगमेंट की बिक्री में हुआ भारी इजाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI