Best Roadster Bikes: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्पोर्ट्स और रोडस्टर बाइक्स को देश के युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है. केवल युवा ही नहीं इन बाइक्स के शौकीन हर वर्ग के लोग हैं. रोडस्टर बाइक्स ने बाजार में एक अलग मुकाम हासिल किया है. वहीं इन बाइक्स में दमदार इंजन के साथ जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाता है.
Harley Davidson X440
बाजार में हार्ले डेविडसन X440 बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक मानी जाती है. इस बाइक में कंपनी ने 398 सीसी का एयर ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान कराया गया है. ये इंजन 27 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 38 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है.
साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा बाइक में गोल एलईडी हेडलाइट के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं. कंपनी ने इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये रखी है.
Triumph Speed 400
ट्रॉयम्फ स्पीड 400 कंपनी की बेहतरीन रोडस्टर बाइक मानी जाती है. इस बाइक को कंपनी ने 2023 में बाजार में लॉन्च किया था. इसके साथ ही इस बाइक में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 40 पीएस की मैक्स पावर के साथ 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी ने इस बाइक कि एक्स शोरूम की कीमत 2.25 लाख रुपये रखी है.
Honda CB 350
भारतीय बाजार में होंडा की माइलेज बाइक्स के साथ रोडस्टर बाइक भी मौजूद है. Honda CB 350 कंपनी की एक दमदार रोडस्टर बाइक मानी जाती है. इस बाइक में कंपनी ने 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर ओबीडी2बी इंजन उपलब्ध कराया है.
ये इंजन 15.5 किलोवाट के पावर के साथ 29.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं इस बाइक में स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, सेमी एनालॉग मीटर, एलईडी लाइट्स के साथ डुअल चैनल एबीएस दिया गया है. साथ ही इस बाइक में 15.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. कंपनी ने इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 2.18 लाख रुपये रखी है.
यह भी पढ़ें: PUC Certificate: अब इस कागज को बनवाने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, दिल्ली में बढ़ गई कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI