नई दिल्ली: रात में ड्राइव करना ज्यादातर लोगों को पसंद है. लेकिन जब अचानक किसी काम से एक शहर से दूसरी शहर जाना पड़े और वो भी रात में तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है, रात में ड्राइव करते समय कई लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से सफ़र काफी परेशानी वाला बन जाता है. यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके रात के सफ़र को आरामदायक बना सकते हैं.
घर से निकलने से पहले कार जरूर चेक करें
रात में सफर पर जाने से पहले अपनी कार को ठीक से चैक करें, जैसे हेडलैम्प्स,फोग लैम्प्स, कूलेंट की मात्रा और इंजन ऑयल की मात्रा देखना, आप अपने साथ एक्स्ट्रा इंजन ऑयल और कूलेंट रख सकते हैं.
टायर्स में एयर प्रेशर जरूर चेक करें
ड्राइव पर निकलते समय गाडी के सभी टायर्स में हवा का प्रेशर सही रखें, इससे गाड़ी सही चलेगी और रास्ते में कोई दिक्कत नहीं होगी, अगर किसी टायर का वाल्व खराब हो या लीक हो तो उसे ठीक करवा लें. ताकि रास्ते में टायर से हवा न निकले.
गाड़ी की रफ़्तार लिमिट में
रात में गाड़ी चलाते समय ओवर स्पीड का ध्यान रखें, कोशिश कीजिये की आपकी गाड़ी की रफ्तार काम हो, इससे आपका कंट्रोल गाड़ी पर बना रहेगा. अक्सर कुछ जगह ऐसी होती अहिं जहां काफी अंधेरा होता है और खराब रास्तों का पता नहीं चल पता जिसकी वजह से हादसें हो जाते हैं.
कैबिन लाइट हमेशा बंद रखें
रात में ड्राइव करते समय हमेशा कैबिन बंद ही करें, इससे बाहर की लाइट समझने में दिक्कत होगी, साथ ही बाहर चलते किसी को भी कार के अंदर बैठे लोगों को अंदर की स्थिति का पता भी नहीं लग सकेगा, सेफ्टी के लिहाज से यह बेहतर है.
सुनसान जगह पर गाड़ी बिलकुल न रोकें
रात में हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी रोकने से बचें, और यदि बहुत जरूरी हो तो आप किसी पेट्रोल पम्प या ढ़ाबे/रेस्टोरेन्ट पर गाड़ी को रोक सकते हैं. गाड़ी रोकते समय पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें.
पावरबैंक साथ में रखें
ड्राइव के दौरान अपने साथ एक पावर बैंक साथ लेकर चलें, क्योंकि अक्सर लम्बे सफर पर फ़ोन के ज्यादा इस्तेमाल कर आजकल नई कारों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा आती है, लेकिन रात के सफर के दौरान एक पावर बैंक अपने साथ लेकर चलें, क्योंकि आजकल लोग एक साथ होते हुए भी मोबाइल फ़ोन में घुसे रहते हैं. जिससे फ़ोन की बैटरी खत्म हो जाती है और जरूरत पड़ने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें
होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार BS6 Jazz अब जल्द होगी लॉन्च, इन कारों से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI