नई दिल्ली: गियरलैस स्कूटर्स का क्रेज आजकल लोगो में काफी देखने को मिल रहा है. भारत में स्कूटर बिक्री, बाइक्स की बिक्री को कड़ी टक्कर देती है. बाजार में एक से बढ़कर एक स्कूटर देखने को मिल रहे हैं. लेकिन अक्सर लोग स्कूटर चलाते समय कई ऐसी बातों को नजर अंदाज कर देते हैं जो आगे चलकर एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातों के बारे में बता रहे हैं जो आपको स्कूटर चलाते समय ध्यान रखनी चाहिए.


हेलमेट सबसे पहले


टू-व्हीलर चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें. लोकल और सस्ता हेलमेट पहनने से बचें, क्योंकि दुर्घटना के समय ऐसे नकली हेलमेट आपकी जान नहीं बचा सकते. हेलमेट अपने साइज़ के हिसाब से खरीदें.


सही ब्रेकिंग


स्कूटर चलते समय जब भी ब्रेक लगाने हो तो दोंनो ब्रेक का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से ब्रेकिंग असरदार होती है, और स्कूटर स्किड नहीं होगा. इसलिए दोनों ब्रेक का सही इस्तेमाल करने की आदत डालें.


स्पीड


अक्सर लोग जोश में स्कूटर की स्पीड तेज करके चलाते हैं जोकि बिलकुल भी सही नहीं है. सड़कों और नियमों के मुताबिक ही अपनी स्कूटर की स्पीड रखनी चाइये, तेज स्पीड से स्कूटर चलाने पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है.


उचित दूरी


स्कूटर चलते समय आगे चलने वाले वाहन से उचित पर रहें. ताकि अगर आगे चल रहे वाहन को एक दम से ब्रेक लगाने पड़े तो आप सावधान रहें. ऐसे में एक्सीडेंट का खतरा कम रहता है.


खराब मौसम में राइड न करें


जब भी मौसम खराब हो , या भारी बारिश हो तो ऐसे में स्कूटर चलाने से बचना चाइये, क्योंकि ऐसे मौसम में साड़कों  पर फिसलन रहती है और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है. स्कूटर के टायर्स छोटे होते हैं इसलिए गीली सड़क पर ग्रिप बन नहीं पाती


सही हवा


स्कूटर के टायर्स में हवा का प्रेशर एकदम सही रहना चाहिये, क्योंकि हवा के कम प्रेशर से स्कूटर की परफॉरमेंस में खराब होती है और माइलेज में भी फर्क पड़ता है.


सर्विस जरूरी


अपने स्कूटर की सर्विस समय पर कराते रहें, सर्विस के दौरान एयर फिल्टर की सफाई सबसे जरूरी होती है, क्योंकि गंदा एयर फिल्टर इंजन की परफॉरमेंस को खराब कर देता है साथ ही माइलेज पर भी इसका गलत असर पड़ता है. इसलिए महीने में एक बार एयर फिल्टर की सफाई जरूरी  है.


यह भी पढ़ें 



Honda SP 125 और Hero Glamour 125 में से कौन सी बाइक है वैल्यू फॉर मनी, जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI