Scooter Under One Lakh: देशभर में त्योहारों की धूम मची है. दीवाली-धनतेरस पर लोग अपने घरों को खुशियों से सजाते हैं. वहीं कई लोग त्योहार के अवसर पर अपने घर कोई नया वाहन खरीद कर लाते हैं. अगर इस दीवाली आप भी कोई स्कूटर लाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको एक लाख रुपये तक की कीमत में आने वाले स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में होंडा, सुजुकी और टीवीएस के मॉडल शामिल हैं.


होंडा एक्टिवा 6 जी (Honda Activa 6G)


होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में बिकने वाले मोस्ट पॉपुलर स्कूटर में से एक है. इस स्कूटर में 4-स्ट्रोक SI इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस स्कूटर में 5.3-लीटर फ्यूल भरा जा सकता है. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से शुरू होकर 82,684 रुपये तक जाती है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है.



होंडा डियो (Honda Dio)


होंडा डियो भी एक स्मार्ट स्कूटर है. होंडा के इस स्कूटर में भी 4-स्ट्रोक SI इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.78 kW की पावर मिलती है और 5250 rpm पर 9.03 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. होंडा के स्कूटर में स्मार्ट-की का फीचर भी दिया गया है. इस टू-व्हीलर में एलईडी हेडलैम्प लगी हैं. होंडा डियो की एक्स-शोरूम प्राइस 71,212 रुपये से शुरू है और 78,162 रुपये तक जाती है.



टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)


टीवीएस जुपिटर भी देश में कई लोगों की पहली पसंद है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 73,700 रुपये से शुरू है. इस स्कूटर में वॉयस असिस्टेड नेविगेशन सिस्टम दिया गया है. इसके चार मॉडल मार्केट में मौजूद हैं. इसका ड्रम वेरिएंट सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत 73,700 रुपये है. ड्रम अलॉय वेरिएंट की कीमत 79,200 रुपये है. वहीं ड्रम SXC की एक्स-शोरूम प्राइस 83,250 रुपये और डिस्क SXC की एक्स-शोरूम प्राइस 87,250 रुपये है.



सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)


सुजुकी एक्सेस 125 के तीन एडिशन मार्केट में शामिल हैं. इसमें राइड कनेक्ट एडिशन, स्पेशल एडिशन और स्टैंडर्ड ये तीन मॉडल मार्केट में मिल रहे हैं. राइड कनेक्ट एडिशन सात कलर वेरिएंट में मिल रहा है. वहीं स्पेशल एडिशन पांच रंगों में शामिल है. सुजुकी एक्सेस 125 स्टैंडर्ड चार कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है. इसमें स्कूटर 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. दिल्ली में सुजुकी के इस टू-व्हीलर की एक्स-शोरूम प्राइस 80,700 रुपये से शुरू है.



यह भी पढ़ें


Rolls-Royce की ये कार इतनी महंगी कि खरीद लेंगे बंगला, भारत में अंबानी के पास है ये गाड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI