(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Scooters Under 1 Lakh: जबरदस्त फीचर्स के साथ, एक लाख रुपये तक के बजट में घर ला सकते हैं ये स्कूटर्स
Best Demanding Scooters: अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 1 लाख रुपये के अंदर आने वाले कुछ बेहतरीन मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमें से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
Scooters with Latest features: घरेलू बाजार में स्कूटर्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप भी एक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.
1. टीवीएस जुपिटर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीवीएस जुपिटर स्कूटर है. इसे 71,390 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर लाया जा सकता है. इसमें मिलने वाले लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिल्लर, इंजन किल स्विच, ऑल इन वन लॉक, आई-टच स्टार्ट, मोबाइल चार्जर ड्यूल साइड हैंडल लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
2. हीरो मेस्ट्रो एज 125
दूसरे नंबर पर हीरो मेस्ट्रो एज 125 है. जिसे 79,356 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर लाया जा सकता है. इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, ये स्कूटर डिस्क ब्रेक डायमंड कट एलाय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, फूली डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, टर्न-वाई-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं.
3. होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट
इस लिस्ट में तीसरा स्कूटर होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट है. जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 80,537 रुपये है. इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, ये स्कूटर स्मार्ट रिमोट की, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट सेफ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
4. यामाहा रे-जेडआर 125
अगला स्कूटर यामाहा रे-जेडआर 125 हाइब्रिड है. इसे 83,730 रुपये की कीमत में घर लाया जा सकता है. इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, आटोमेटिक स्टार्ट स्टॉप, पास स्विच, टू-लेवल सीट, फ्रंट डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ के साथ फुल डिजिटल स्क्रीन और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
5. ओला एस1
इस लिस्ट में पांचवा स्कूटर ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसकी मार्केट में जबरदस्त डिमांड है. इसकी कीमत 99,827 रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 3 जीबी रैम और फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ 7-इंच का टच कस्टमाइजेबल ई-डैशबोर्ड, जियो फेसिंग मैप नेविगेशन और जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, इंटरनेट कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स (रिवर्स मोड के साथ) और ब्लूथ स्पीकर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.