Scooty Under Rs 1 Lakh: 1 लाख रुपये से भी कम कीमत में मौजूद हैं ये शानदार स्कूटी, इलेक्ट्रिक मॉडल भी लिस्ट में शामिल
Best Scooters Under 1 Lakh: अगर आप भी एक स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको भारत में मौजूद 7 बजट फ्रेंडली मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमे से एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.
Best Scooters Under 1 Lakh in India: भारत में, शहर के ट्रैफिक के लिए दोपहिया गाड़ी सबसे आरामदायक साधन हैं. इनमें से, स्कूटर एक बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि इनमें बेहतर सुविधा, आराम और प्रैक्टिकैलिटी मिलती है. बाजार में स्कूटर के ढेर सारे ऑप्शन हैं, जिनकी ऑन रोड कीमत 1 लाख रुपये से कम है.
TVS स्कूटी पेप प्लस
टीवीएस का यह स्कूटर स्कूटी पेप प्लस और स्कूटी जेस्ट मॉडल के रूप में उपलब्ध है. पेप प्लस में 87.8cc का पेट्रोल इंजन है जो 5.4 बीएचपी और 6.5 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है, जबकि जेस्ट वेरिएंट ज्यादा पॉवरफुल 110cc का इंजन है जो 7.71 बीएचपी और 8.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. मुंबई में इसकी ऑन रोड कीमत 83,342 रुपये से शुरू होती है.
हीरो प्लेजर प्लस
हीरो भारत में प्लेजर प्लस और प्लेजर प्लस एक्सटेक ऑफर करती है. दोनों मॉडल 111cc पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 8 बीएचपी और 8.7 एनएम की पीक पावर और टॉर्क उत्पन्न करते हैं. इनकी कीमत 89,124 रुपये से शुरू होकर 1.02 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक जाती है.
होंडा डियो
नया होंडा डियो तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है और अपनी स्पोर्टी हैंडलिंग और आरामदायक सवारी के कारण भारतीय राइडर्स के बीच एक पॉपुलर ऑप्शन है. होंडा डियो में 110cc का इंजन है जो 7.75 bhp और 9Nm का टॉर्क देता है. होंडा डियो 110 की कीमत 89,227 रुपये से शुरू होकर 97,666 रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक जाती है.
हीरो ज़ूम
ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाले हीरो ज़ूम में 110cc का इंजन लगा है जो 8 बीएचपी और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसकी कीमत 91,054 रुपये से शुरू होकर 1.05 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक है.
टीवीएस जुपिटर
जुपिटर के दो वेरिएंट्स बिक्री के लिए मौजूद हैं, बेस मॉडल 110cc इंजन से लैस है जो 7.77 बीएचपी और 8.8 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है. जबकि अधिक पॉवरफुल 125cc यूनिट के साथ 8 बीएचपी और 10.5 एनएम आउटपुट मिलता है. इसके 110cc मॉडल की ऑन रोड कीमत 97,299 रुपये से शुरू होती है.
होंडा एक्टिवा 6जी
होंडा एक्टिवा 6जी 109.5cc पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 7.73 बीएचपी और 8.90 एनएम आउटपुट जेनरेट करता है. इसकी कीमत 93,116 रुपये से शुरू होकर 1.00 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक जाती है.
ओला S1X
ओला S1X 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आता है. स्कूटर 151 किलोमीटर तक की रेंज और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है. ओला S1 X की मुंबई में ऑन रोड कीमत 80,802 रुपये से शुरू होकर 1.11 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़ें -