Best Family Cars: जबरदस्त माइलेज वाली 4 सस्ती सेडान कारें, जो छोटी फैमिली के लिए हैं बेहतर विकल्प
अगर आप भी बेहतर माइलेज के साथ एक किफायती सेडान कार की तलाश में हैं तो मार्केट में मौजूद इन 4 ऑप्शंस में से किसी के का चुनाव कर सकते हैं.
Best Sedans in India: अगर आप भी एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, खासकर आपका परिवार छोटा है तो उसके लिहाज से हम आपको भारतीय कार बाज़ार में मौजूद कुछ बेस्ट ऑप्शंस के बारे बताने वाले हैं. यहां हम आपको बतायेंगे 4 बेस्ट सेडान कारों के बारे में जिन्हें कंपनियों ने पहले के मुक़ाबले ढेर सारे फीचर्स लॉन्च किया है. सेडान कारों में सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है कि 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसके अलावा बूट में CNG किट लगने के बावजूद भी सामान रखने की ठीक-ठाक जगह बच जाती है, जो सीएनजी हैचबैक कारों में नहीं मिलता है. तो चलिए देखते हैं किस कंपनी की कौन सी कार इस लिस्ट में शामिल है.
हुंडई ऑरा
इस लिस्ट की पहली कार हुंडई ऑरा है. कम बजट में यह एक बेहतर विकल्प है. कीमत की बात करें तो 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 8.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)तक जाती है. हुंडई ऑरा सीएनजी विकल्प के साथ भी आती है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल के साथ इस कार में 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर वहीं सीएनजी के साथ 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिलता है.
मारुति डिजायर
इस लिस्ट की दूसरी कार मारुति डिजायर है. मारुति डिजायर की देश में खूब बिक्री होती है. कीमत की बात करें तो 6.44 लाख रुपये से शुरू होकर 9.31 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. यह कार 4 मॉडल LXi, VXi, ZXi and ZXi+ में मौजूद है. इस कार के VXi और ZXi मॉडल में CNG किट का विकल्प उपलब्ध है. माइलेज के मामले में पेट्रोल से 22 किलोमीटर प्रति लीटर वहीं सीएनजी से 31 किलोमीटर तक माइलेज लिया जा सकता है.
टाटा टिगोर
इस लिस्ट की तीसरी कार टाटा टिगोर है. टिगोर भी एक छोटे परिवार के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. इस कार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. कीमत की बात करें तो 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. टाटा की टिगोर में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पावरफुल इंजन है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल से 19 किलोमीटर प्रति लीटर तो वहीं सीएनजी से 26 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाता है.
होंडा अमेज
इस लिस्ट की चौथी और आखिरी कार होंडा अमेज है. बजट के हिसाब से होंडा अमेज मार्केट में बेहतर विकल्प है. फीचर्स के मामले में भी बेहतर है. कीमत की बात करें तो 6.89 लाख रुपये से लेकर 9.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. इस सब कॉम्पैक्ट सेडान में 480 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस दिया गया है. इस कार में आपको सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है. माइलेज की बात करें तो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.