एक्सप्लोरर
Advertisement
Auto Sale in October: अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी इस कंपनी की कार, जानें बाकी कंपनियों का हाल
Auto Sale in October: अक्टूबर में कई ऑटो कंपनियों की बिक्री में कमी आई है. मारुती और हुंडई की बिक्री में भी कमी दर्ज की गई है.
Auto Sale in October: देश की कई वाहन (कार और दोपहिया) कंपनियों ने सोमवार को अक्टूबर में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. टाटा की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है जबकि मारुति या हुडई की बिक्री में कमी आई है. जानते हैं इन कंपनियों के बिक्री आंकड़ों के बारे में:-
टाटा मोटर्स
- अक्टूबर 2020 की तुलना में अक्टूबर 2021 में इसकी कुल होलसेल बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 67,829 इकाई हो गई.
- अक्टूबर 2020 में कंपनी की कुल सेल्स 52,132 यूनिट रही थी.
- कंपनी की घरेलू बिक्री भी बढ़ी है. अक्टूबर 2020 में घरेलू बाजार में 49,669 यूनिट्स बिक्री की थी.
- इस साल अक्टूबर में 65,151 यूनिट्स बिकी हैं.
मारुति
- अक्टूबर में बिक्री 24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,38,335 यूनिट रह गयी.
- अक्टूबर 2020 में 1,82,448 यूनिट्स कंपनी ने बेची थी.
- कंपनी की घरेलू सेल्स भी 172,862 यूनिट्स से गिर कर 117,013 यूनिट्स रह गयी.
- हालांकि कंपनी का निर्यात 9586 यूनिट्स से बढ़ कर 21322 यूनिट्स हो गया.
हुंडई
- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की सेल अक्टूबर में घटी है.
- अक्टूबर में 37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,556 यूनिट्स बिकीं.
- अक्टूबर2021 में कंपनी ने 68,835 यूनिट्स बेची थी.
- घरेलू बिक्री में भी कमी देखने को मिली. अक्टूबर 2020 में जहां 56,605 यूनिट्स बिकीं थीं वहीं अक्टूबर 2021 में यह 35 प्रतिशत घटकर 37,021 यूनिट रही.
- निर्यात पिछले साल अक्टूबर में 12,230 इकाइयों की तुलना में 47 प्रतिशत घटकर 6,535 इकाई रह गया.
महिंद्रा एंड महिंद्रा महिंद्रा
- अक्टूबर 2020 में 18622 यूनिट्स बिकी थीं जबकि इस साल अक्टूबर में 8 फीसदी बढ़ कर 20130 यूनिट्स बिकीं.
- निर्यात 57 फीसदी बढ़ कर 3174 यूनिट्स रहा.
टीवीएस
- टीवीएस मोटर कंपनी ने इस साल अक्टूबर में कुल बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,55,033 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी.
- टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,94,724 इकाइयां बेची थीं.
- अक्टूबर में 3,41,513 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिकी, जो अक्टूबर 2020 में 3,82,121 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है.
बजाज ऑटो को लगा झटका
- बजाज ऑटो की कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 4.39 लाख यूनिट्स रही.
- अक्टूबर 2020 में 5.12 लाख यूनिट्स बिकी थीं.
- अक्टूबर 2020 में 2,81,160 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 2,18,565 यूनिट्स रही.
ये भी पढ़ें:
Upcoming Cars: Maruti Celerio से लेकर Mercedes AMG A45 तक, इस महीने भारत में दस्तक देंगी ये नई कारें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion