Auto Sales: अक्टूबर 2023 में इन टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों के दिलों में बनाई जगह
अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टॉप 5 सूची में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक भी शामिल है, जिसने पिछले महीने 4,019 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है.
Auto Sales October 2023: देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार महीने-दर-महीने बढ़ रहा है. पिछले महीने अक्टूबर 2023 में कुल 71,604 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई है. इन सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में नये खिलाड़ी भी शामिल रहे हैं. हालांकि हम यहां पर अक्टूबर 2023 में बिकने वाले टॉप-5 स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं.
ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक अक्टूबर 2023 में सेल्स के मामले में सबसे आगे रही है. यह एक ऐसा ब्रांड जिसने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. पिछले महीने ओला ने 22,284 स्कूटर्स की बिक्री की है. जबकि सितंबर 2023 में यह आंकड़ा 18,691 यूनिट्स का रहा है, जो महीने-दर-महीने के हिसाब से 19.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.
टीवीएस मोटर्स
दूसरे स्थान पर टीवीएस मोटर्स रही है, जो भारत में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है. अक्टूबर 2023 में, TVS ने iQube की 15,603 यूनिट्स बेंची है, वहीं सितंबर 2023 में बेची गई 15,584 यूनिट्स की तुलना में, महीने-दर-महीने 0.1 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ दर्ज हुई है.
बजाज
तीसरे स्थान पर बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का रहा है, जो इस समय कंपनी की एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है. बजाज ने अक्टूबर 2023 में चेतक की 8,430 यूनिट्स बेचीं, जिसमें महीने-दर-महीने 18.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं सितम्बर 2023 के सेल्स आंकड़ो पर नजर डालें तो चेतक की 7,097 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
एथर एनर्जी
सबसे सफल ईवी स्टार्टअप्स में से एक, एथर, टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सूची में चौथे स्थान पर है, जिसने पिछले महीने 8,027 यूनिट्स की बिक्री कि है. वहीं सितंबर 2023 में 7,151 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिस लिहाज से MoM 12.2 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है.
ग्रीव्स
अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टॉप 5 सूची में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक भी शामिल है, जिसने पिछले महीने 4,019 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है. कंपनी ने इस साल सितंबर में 3,612 यूनिट्स की बिक्री कि थी, जिस हिसाब सब से 11.2 प्रतिशत की MoM वृद्धि दर्ज की गई है.