Best Selling SUV Cars: भारतीय बाजार में इन तीन एसयूवी कारों का है दबदबा, कीमत भी है कम
मारूति ब्रेजा फेसलिफ्ट की भी भारतीय बाजार में बहुत अधिक डिमांड है. अक्टूबर में इस कार की 9,941 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जानें अन्य कौन कौन सी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी जिनकी भारत में भारी डिमांड बनी हुई है.
Best Compact SUV in India: भारत में इस समय एसयूवी कारों की खूब बिक्री हो रही है, और इसके खरीदारों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस सेगमेंट में देश की कुछ प्रमुख कारों को लोग बहुत पसंद करते हैं, जिनकी कीमत भी कम है. पिछ्ले महीने इस सेगमेंट में तीन कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें और क्या है इनकी खासियत.
टाटा नेक्सन
यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अक्टूबर 2022 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है, जिसकी कुल 13,767 यूनिट्स की बिक्री हुई यह कार 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग के साथ आती है. इस गाड़ी में आपको एक 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 120 PS की पॉवर और 170 Nm टार्क और 110 PS की पॉवर और 260 Nm टार्क जेनरेट करने वाला पावरफुल इंजन मिलता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. साथ ही यह कार ढेर सारे फीचर्स से लैस है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.70 लाख रुपये से 14.18 लाख रुपये के बीच है.
टाटा पंच
टाटा पंच भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. अक्टूबर 2022 में इस कार की 10,982 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इस कार में एक 86 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी समेत ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच है.
मारूति ब्रेजा
मारूति की ब्रेजा फेसलिफ्ट की भी भारतीय बाजार में बहुत अधिक डिमांड है. अक्टूबर में इस कार की 9,941 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस कार में 103 पीएस पावर और 137 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस कार में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप-डिस्प्ले और सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इस कार का माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है.