Top 5 SUVs in August 2023: अगस्त 2023 में इन 5 एसयूवी कारों की हुए सबसे ज्यादा बिक्री, देखिए पूरी लिस्ट
मारुति सुजुकी की एसयूवी, ग्रैंड विटारा ने भी इस सूची में जगह बनाई है. टोयोटा के साथ साझेदारी से विकसित इस एसयूवी की पिछले महीने 11,818 यूनिट्स की बिक्री हुई.
Top Selling SUVs: पिछले कुछ वर्षों से भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही इस सेगमेंट में कई सेक्शन और नए मॉडल्स के आगमन के साथ प्रतिस्पर्धा और अधिक बढ़ गई है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले इस पिछले महीने इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों के बारे में.
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने लंबे समय से सेगमेंट लीडर रही हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ा. मारुति की इस एसयूवी की अगस्त 2023 में कुल 14,572 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल अगस्त के मुक़ाबले 4% कम है.
टाटा पंच
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में आती है और यह लॉन्च के बाद से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. पिछले महीने भी इसकी 14,523 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें सालाना 21% की वृद्धि हुई है. इसका मुकाबला अब हुंडई एक्सटर से होता है.
हुंडई क्रेटा
कुछ महीने पहले तक यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. अगस्त 2023 में, हुंडई ने क्रेटा की 13,832 यूनिट्स की बिक्री की, और इसमें साल-दर-साल 10% की वृद्धि हुई. अगले साल की शुरुआत में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जाएगा.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति ने इस साल अप्रैल में फ्रोंक्स को लॉन्च किया था और पिछले महीने इसकी 12,164 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह क्रॉसओवर, बलेनो के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी की एसयूवी, ग्रैंड विटारा ने भी इस सूची में जगह बनाई है. टोयोटा के साथ साझेदारी से विकसित इस एसयूवी की पिछले महीने 11,818 यूनिट्स की बिक्री हुई. यह माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम में आती है.