1 लाख के बजट में चाहिए स्पोर्ट्स बाइक का मजा? ये रहे आपके लिए बढ़िया ऑप्शन्स
Best Sports Bikes: अगर आप अपने लिए 1 लाख से डेढ़ लाख रुपये के बीच कोई बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइए यहां जानते हैं कि वो बाइक्स कौन सी हैं.
Best Sports Bike in Affordable Price: युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. अब नॉर्मल बाइक की जगह युवा अपाचे और पल्सर जैसी बाइकों को ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं. इसके पीछे बड़ा कारण यही है कि इन बाइक्स का पावरफुल इंजन और स्पोर्टी लुक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके साथ ही डेली यूज के लिए भी ये बाइक्स बेस्ट मानी जाती हैं.
बहुत से लोगों को लगता है कि स्पोर्ट्स बाइक की कीमत काफी ज्यादा होती है, लेकिन अब ऐसा भी नहीं है. अगर आप अपने लिए 1 लाख से डेढ़ लाख रुपये के बीच कोई बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको कुछ ऐसी स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आप डेली यूज में आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
TVS Apache RTR 160 4V
पहली स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR 160 4V है. टीवीएस की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 26 हजार रुपये है. इसमें 16cc सिंगल-सिलेंडर इंजन में मिलता है जोकि 17.4 बीएचपी की पावर और 14.73 का पीक टॉर्क जनरेट करता है. TVS Apache RTR 160 4V में सेगमेंट-फर्स्ट रैम एयर कूलिंग की सुविधा मिलती है जो इंजन से निकलने वाली गर्मी को लगभग 10 डिग्री तक कम करती है. ऑइल-कूलिंग के साथ यह बाइक Fi पर 114 किमी प्रति घंटे और कार्ब वेरिएंट पर 113 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है
Bajaj Pulsar NS160
आपके लिए दूसरा बेस्ट ऑप्शन बजाज पल्सर NS160 है, जिसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 24 हजार रुपये है. इस बाइक में 160 सीसी ट्विन स्पार्क मिलता है. बजाज पल्सर NS160 का सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी, यामाहा एफ़जेड-एस फ़ाई वी3.0 और सुज़ुकी ज़िक्सर से है. इस बाइक का सिंगल-सिलेंडर इंजन 17 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Yamaha FZ-S FI V4
इसके अलावा आपके पास तीसरा बड़ा ऑप्शन Yamaha FZ-S FI V4 है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 28 हजार 900 रुपये है. इस मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल चैनल ABS, मल्टी-फंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, टायर हगिंग रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप के साथ कनेक्टिविटी मिलती है.
यह भी पढ़ें:-
Electric Scooter: Bajaj Chetak या Ola S1 कौन सा स्कूटर है बेस्ट? कीमत और रेंज में कौन ज्यादा