सेकंड हैंड कार खरीदते समय आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार, इन बातों का रखें ध्यान
इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जो आपको सेकंड हैंड खरीदने में मददगार साबित हो सकते हैं.
![सेकंड हैंड कार खरीदते समय आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार, इन बातों का रखें ध्यान Best tips to buy used cars in india check all things before u buy सेकंड हैंड कार खरीदते समय आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार, इन बातों का रखें ध्यान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/01030909/WhatsApp-Image-2020-08-31-at-20.02.29.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नई कार खरीदना जितना आसान होता है तो वहीं सेकंड हैंड कार खरीदना उतना आसान नहीं होता है. अक्सर लोग सेकंड हैंड कार खरीदने के बाद अपने आपको ठगा महसूस करते हैं. लेकिन कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाए तो आप आसानी से एक अच्छी सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं, जो आपको सेकंड हैंड खरीदने में मददगार साबित हो सकते हैं.
कहां से खरीदें सेकंड हैंड कार ?
सेकंड हैंड कार के लिए आप मारुति ट्रू वैल्यू, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, लाजपत नगर, कार ट्रेड, करोल बाग़ और प्रीत विहार जैसी जगहों पर जाकर चेक कर सकते हैं. सेकंड हैण्ड कार खरीदते समय मोल-भाव ठीक से करना भी जरूरी होता है. अक्सर लोग कीमत बढ़ाकर ही बताते हैं.
सेकंड हैंड की RC करें चेक
पुरानी कार खरीदते समय RC भी ठीक से चेक करें, RC में लिखी तारीख बोनट के नीचे गाड़ी की मैन्युफैक्चर तारीख से मिलती है या नहीं यह भी चेक कर लें.
सर्विस हिस्ट्री चेक करें
जो भी पुरानी कार कार आपने पसंद की है, उसकी फाइनल डील करने से पहले कार की सर्विस हिस्ट्री देखें, इससे आपको इस बात का पता चल जायेगा कि कार की सर्विस कब और कितनी बार हुई है. सर्विस हिस्ट्री से यह भी पता चल जाएगा कि इंजन ऑयल सही समय पर बदलवाया है या नहीं.
इंश्योरेंस जरूर देखें
पुरानी कार खरीदते समय उसका इंश्योरेंस देख लें कि जो कार आपको बेची जा रही है, उसका इंश्योरेंस कराया गया है या नहीं. इंश्योरेंस के पेपर्स आपके नाम से ट्रांसफर हो जाए, यह भी सुनिश्चित करा लें. ध्यान रहे कि कार बेचने की तारीख तक उस कार का रोड टैक्स चुका दिया गया है या नहीं.
मैकेनिक को जरूर दिखा लें
जब भी कोई पुरानी कार फाइनल करने जाएं तो एक बार किसी जानकार मैकेनिक को भी जरूर साथ लेकर जाएं, क्योंकि मैकेनिक कार को देखकर और उसे स्टार्ट करके आपको बता देगा कि यह खरीदने लायक है या नहीं.
चला कर देखें
जिस कार को आप खरीदने जा रहे हैं, उसकी ठीक से टेस्ट ड्राइव करके देखें, बिना ड्राइव किये सौदा फाइनल न करें. कार चलाकर उसका पिकअप, गियर शिफ्टिंग, एक्सिलेरेटर का पता लगाया जा सकता है कि इनमें कोई खराबी तो नहीं है.
NOC लेना न भूलें
कार को खरीदते वक्त कार मालिक से उसकी एनओसी जरूर ले लें, साथ ही ध्यान रखे कि कार पर कोई लोन तो नहीं चल रहा है अगर कार लोन लेकर कार खरीदी गई है तो आपको उस व्यक्ति से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' लेना जरूरी है. यह सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण होगा कि उसने लोन की सारी रकम चुका दी है.
यह भी पढ़ें
TVS Scooty Pep Plus की कीमत में हुआ इजाफा, हीरो प्लेजर से है सीधा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)