Car Care Tips: भारत में ऊपर नीचे होती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए माइलेज एक बड़ा मुद्दा होता है. इसलिए उनकी चॉइस एक ऐसी कार होती है, जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हो. लेकिन इसके अलावा भी माइलेज कई और बातों पर निर्भर करता है. जिनके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं.


एक्सेलेटेरेटर का सही प्रयोग करें


ड्राइविंग करते वक्त इस बात का हमेशा ध्यान रखें, कि एक्सेलेरेटर का यूज जल्दबाजी में या बार-बार तेज दबाव के साथ न करें. इंजन का बार-बार ज्यादा आरपीएम पर जाने से आपको बेहतर माइलेज मिलने की संभावना कम हो जाती है. इसलिए एक्सेलेरेटर का प्रयोग काफी स्मूथनेस के साथ ही करना चाहिए.


स्पीड एक सामान रखें


एक सामान स्पीड पर गाड़ी चलना बेहतर माइलेज लेने का ये सबसे अच्छा तरीका है. जोकि खुली सड़कों पर आसानी से फॉलो किया जा सकता है. लेकिन कई बार लोग बार-बार स्पीड कम ज्यादा करते हुए देखे जा सकते हैं. इससे बचना चाहिए, वहीं ट्रैफिक में जितना संभव हो आराम से ड्राइव करें और बार-बार ब्रेक लगाने से बचें.


सर्विस समय पर करवा लें


भारत में ये गलती ज्यादातर लोगों को करते हुए देखा जा सकता है. कार की सर्विस को कभी भी स्किप नहीं करना चाहिए, न ही ज्यादा देरी के साथ करवानी चाहिए. गाड़ी के लिए समय पर सर्विस और उसके ख़राब हुए पार्ट्स का बदला जाना उतना ही जरुरी है, जितना हमारे लिए टाइम से खाना. बिना इसके बेहतर माइलेज के बारे में सोचना ही बेकार है.


टायर प्रेशर का ध्यान रखें


टायर्स में कम या ज्यादा हवा होने पर इंजन पर ज्यादा ताकत लगती है. जिसकी वजह इंजन बेहतर माइलेज नहीं दे पाता. ये गलती भी ज्यादातर लोगों द्वारा की जाती है. इससे बचना चाहिए. समय-समय पर टायर प्रेशर चेक करवाते रहना चाहिए. साथ ही सर्विस के समय व्हील बैलेंसिंग, अलाइनमेंट और टायर्स का रोटेशन भी करवाते रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Car Battery Care Tips: बस कर लीजिये इतना काम, नहीं आएगी गाड़ी में धक्का लगाने की नौबत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI