Bharat Series Registration: भारत में रक्षा कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों को अक्सर अपनी नौकरी के कारण स्थानांतरण का सामना करना पड़ता है. एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर के कारण उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी अपने वाहन के कारण झेलनी पड़ती है. क्योंकि एक राज्य से दूसरे राज्य में किसी वाहन के रजिस्ट्रेशन को ट्रांसफर करवाना बहुत मुश्किल भरा होता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए साल 2021 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऐसे वाहनों के लिए बीएच सीरीज यानि भारत सीरीज की नंबर प्लेट जारी करने की शुरुआत की है.  


सबके लिए नहीं है ये सुविधा


भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में बीएच नंबर प्लेट के कारण बहुत बड़ा बदलाव आया है. हालांकि यह नंबर प्लेट सभी वाहनों के लिए नहीं है. इस नंबर प्लेट को अपने वाहन के लिए प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक हैं. अभी तक यह रजिस्ट्रेशन प्लेट सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही उपलब्ध है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस वाहन के लिए यह रजिस्ट्रेशन जारी होता है, और इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं. 


इन लोगों को मिलता है यह नंबर


राज्य और केंद्र सरकार के साथ रक्षा क्षेत्र के कर्मचारी, जिनके पास ऐसी नौकरियां हैं, जिनका कई बार ट्रांसफर होता रहता है, वे ही यह प्लेट प्राप्त कर सकते हैं. उनके अलावा, सभी निजी क्षेत्र के कर्मचारी जिनके कार्यालय चार से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में हैं, वे भी अपने निजी वाहनों के लिए बीएच पंजीकरण प्राप्त करने के पात्र हैं. चलिए जानते हैं इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.


Step 1: इसके लिए आपको एक ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा. इसके लिए वाहन डीलर, खरीदार की ओर से वाहन पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरेगा.


Step 2: इसके लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा. डीलर आपके सभी आवश्यक दस्तावेज को भरेगा और इसके लिए आवश्यक शुल्क या मोटर वाहन कर का भुगतान करना होगा.


Step 3: इसके ऑनलाइन भुगतान करें.


Step 4: इसके बाद फिर आपको आरटीओ से अप्रूवल मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- बढ़ गए हुंडई क्रेटा के दाम, सुरक्षा फीचर्स में भी किया गया बदलाव 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI