Bharat Mobility Expo 2025: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 की शुरुआत होने वाली है. अगले साल की शुरुआत में ही 17 से 22 जनवरी के बीच ये मोटर एक्सपो देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है. इस मोटर शो में कई कार और टू-व्हीलर ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट के साथ आने वाले हैं. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर (SIAM) ने इस ऑटो एक्सपो में शामिल होने वाले ब्रांड्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस इवेंट में 34 ब्रांड आने वाले हैं, जो कि अब तक हुए मोटर एक्सपो में सबसे ज्यादा आने वाली कार कंपनी हैं.
भारत मोबिलिटी एक्सपो का ये 17 वां एडिशन है. ये मोटर शो दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मण्डपम में होने जा रहा है. भारत में इस ऑटो एक्सपो की शुरुआत साल 1986 से हुई थी.
ऑटो एक्सपो में ये कार कंपनी करेंगी शिरकत
ऑटो एक्सपो 2025 में कई कारमेकर्स आने जा रहे हैं. इस मोटर शो के लिए मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा मोटर, हुंडई मोटर, किआ, JSW MG मोटर, स्कोडा और फॉक्सवैगन ने अपना नाम रजिस्टर भी करवा दिया है. कई लग्जरी कार ब्रांड भी इस मोटर शो का हिस्सा बनने वाले हैं. मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और पोर्शे भी इस ऑटो एक्सपो में आने वाली हैं. विदेशी कंपनियों की लिस्ट में BYD और VinFast का नाम भी शामिल है, जो कि खासतौर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लेकर आने वाले हैं.
Auto Expo 2025 में ये कार होंगी लॉन्च
भारत मोबिलिटी एक्सपो में कई नई गाड़ियां भी लॉन्च की जा सकती हैं. इस मोटर शो में मारुति सुजुकी e Vitara, हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा सिएरा को लॉन्च किया जा सकता है. इन गाड़ियों का इंतजार मार्केट में काफी लंबे समय से किया जा रहा है.
Two-Wheeler कंपनी भी होंगी शामिल
टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल और यामाहा इस इवेंट में शामिल होने वाले हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक भी इस मोटर शो का हिस्सा बनेंगे.
यह भी पढ़ें
19 kmpl की माइलेज, 6 एयरबैग और दमदार पावर, नई Honda Amaze में शामिल हैं ये टॉप फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI