Bharat Mobility Global Expo 2025 का होने जा रहा आगाज, जानें कब, कहां और कैसे ले सकते हैं इस इवेंट में एंट्री
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आम जनता कैसे हिस्सा ले सकती है. इस इवेंट में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा और इवेंट में क्या कुछ खास होने वाला है, जानिए.
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दूसरे एडिशन की शुरुआत होने जा रही है. ये इवेंट पूरे मोबिलिटी सेक्टर के लिए बहुत ही खास रहने वाला है. भारत में होने जा रहे इस ग्लोबल इवेंट में कई शो होने वाले हैं, जिनमें ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो शामिल हैं. इसके अलावा इवेंट में तीन शानदार एग्जीबिशन भी लगने वाली हैं जोकि कंपोनेंट्स शो, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट शो और अर्बन मोबिलिटी शो से जुड़ी होगी. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 कब और कहां होने जा रहा है और इस इवेंट का हिस्सा आप कैसे बन सकते हैं, यहां जानिए.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जाने के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है. आप बिना कोई रुपये दिए इस ग्लोबल इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं. देश की आम जनता के लिए ये इवेंट 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होने जा रहा है. वहीं मीडिया और डीलर्स के लिए ये इवेंट 17 और 18 जनवरी को होने जा रहा है. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के लिए तीन जगहों को चुना गया है. ये इवेंट प्रगति मैदान में भारत मंडपम में, द्वारका के यशोभूमि में और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाला है.
- इस इवेंट में जाने के लिए आपको www.bharat-mobility.com पर जाना होगा.
- इस वेबसाइट पर जाकर Visitor Registration पर क्लिक कीजिए.
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स फिल करें और किस दिन आप जाना चाहते हैं ये जानकारी भी जरूर डालें.
Auto Expo 2025 में क्या होगा खास?
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में स्पॉट लाइट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सस्टेनेबिलिटी, कटिंग एज कॉन्सेप्ट्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड रहने वाली है. कई बड़े टू-व्हीलर और 4-व्हीलर कंपनी इस ग्लोबल इवेंट का हिस्सा बनने वाली हैं. इस इवेंट में 4-व्हीलर मैन्युफैक्चरर्स में मारुति सुजुकी, हुंडई, पोर्शे, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे कई ब्रांड आने वाले हैं. वहीं टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनियों में एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं.
भारत के इस ग्लोबल एक्सपो में कई शानदार कार और बाइक की लॉन्चिंग भी होने वाली हैं. इस ग्लोबल इवेंट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टीवीएस एडवेंचर बाइक, टाटा सिएरा ईवी, बजाज की दूसरी सीएनजी मोटरसाइकिल और इसके साथ ही और भी कई प्रोडक्ट की झलक दिखाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें