Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो में Skoda पेश करने जा रही ये 3 नई कारें, मिलेंगे एकदम नए फीचर्स
Skoda 3 Car Launching: इस साल 17 जनवरी से आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक नई कारों से पर्दा उठेगा. ऐसे में स्कोडा भी अपनी ये तीन नई कारें लॉन्च करने जा रही है.
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इस साल 17 जनवरी से आयोजित होने जा रहा है. कार निर्माता कंपनी स्कोडा इस इवेंट में अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. इनमें से एक Kodiaq SUV है जोकि भारत में मौजूदा मॉडल का नया वर्जन होगा. नई Skoda Kodiaq पहले से ज्यादा एडवांस और ज्यादा स्पेस के साथ आने वाली है. साइज में बड़ी होने के साथ ही यह 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी.
नई Skoda Kodiaq के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको नई टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. एक बड़े टचस्क्रीन प्लस के साथ ही इसमें आपको एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिलने वाला है. इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ AWD भी ऑफर किया जाएगा.
Skoda Suberb और Elroq भी की जाएगी पेश
इस एसयूवी के साथ ही कंपनी Skoda Superb को भी पेश करेगी, लेकिन पहले Kodiaq को ही लाया जाएगा. Skoda Superb भी ज्यादा मॉडर्न और बेहतरीन फीचर्स के साथ एंट्री लेगी. इसका इंटीरियर और पावरट्रेन काफी हद तक Kodiaq से इंस्पायर हो सकता है. नई Skoda Suberb को भारत में इसकी डिमांड के हिसाब से ही इम्पोर्ट किया जाएगा.
स्कोडा की तरफ से एक तीसरी SUV Elroq को भी लाने की उम्मीद है, जोकि एक मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसे मार्केट में टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है. Elroq का लुक कॉम्पैक्ट की तरह है, लेकिन यह एक मस्क्यूलर डिजाइन के साथ पेश की गई है.
स्कोडा कोडियाक ने EURO NCAP क्रैश टेस्ट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नई स्कोडा कोडियाक को एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में 89 फीसदी, चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 83 प्रतिशत और पैडस्टल यात्री सेफ्टी टेस्ट में 82 फीसदी दिए जा चुके हैं. वहीं इस कार के सेफ्टी फीचर्स को कुल 72 फीसदी अंक मिले हैं.
यह भी पढ़ें:-
क्रैश टेस्ट में उड़ी धज्जियां फिर भी इन कारों की है गजब डिमांड, सेफ्टी रेटिंग सिर्फ इतनी