Skoda Kylaq Scored 5-Star Rating: स्कोडा इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Skoda Kylaq लॉन्च किया था. इस अफॉर्डेबल एसयूवी ने क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार हासिल किए हैं. स्कोडा काइलैक को बच्चों और बड़ों दोनों के लिए ही सेफ माना गया है. भारत NCAP क्रैश टेस्ट में स्कोडा काइलैक को चाइल्ड और एडल्ट दोनों की सेफ्टी के लिए 5- स्टार दिए गए हैं.


एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 32 में से 30.88 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं. अब तक की टेस्टिंग हिस्ट्री में Skoda Kylaq सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ICE-पावर्ड सब-फोर मीटर SUV बनी हुई है. 


Skoda Kylaq की कीमत


स्कोडा Kylaq को 7.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 14.40 लाख रुपये तक जाती है. गाड़ी की डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. स्कोडा Kylaq की प्राइस-रेंज में मारुति ब्रेजा से लेकर टाटा नेक्सन और किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO जैसी कार भी आती हैं. मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा नेक्सन की प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है.


Kylaq का पावरट्रेन


स्कोडा की ये नई कार पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक इन सभी वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है. स्कोडा Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 113 bhp की पावर मिलती है और 179 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. स्कोडा की इस कार के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर लगा मिलता है. इसी इंजन का इस्तेमाल स्कोडा Kushaq में भी किया गया है.


स्कोडा Kylaq के फीचर्स


स्कोडा Kylaq मॉडर्न सॉलिड डिजाइन के साथ आई है. इस गाड़ी में एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स लगी हैं. कार में डुअल-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. कार में 10.1-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर भी शामिल है. गाड़ी में 446 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है, जिसे 1,265 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:-


ट्रैफिक से क्यों घबराना जब आपके पास हैं ये बजट-फ्रेंडली कारें, चलाने में भी बेहद आसान 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI