Tata Cars Safety Rating: जब भी हम कोई कार खरीदते हैं तो हमारे दिमाग में यही सवाल आते हैं कि क्या यह गाड़ी हमारी फैमिली के लिए सेफ भी है या नहीं...ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस कार को कितनी सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. मार्केट में कई ऐसी कारें मौजूद है, जिनकी बिक्री तो खूब होती है लेकिन सेफ्टी रेटिंग के मामले में यह कारें खरी साबित नहीं हो पाती हैं.
भारत NCAP की ओर से हाल ही में टाटा की तीन कारों का क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें सभी को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में टाटा कर्व, कर्व ईवी और नेक्सन के नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं ये कारें बड़ों के साथ ही बच्चों के लिए भी पूरी तरह सेफ हैं.
Tata Curvv EV
टाटा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कर्व ईवी सबसे लेटेस्ट मॉडल है, जिसे बाजार में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. भारत NCAP में टाटा कर्व की इलेक्ट्रिक कार ने 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. कंपनी की तरफ से पेश की गई इस पहली SUV कूप में एडल्ट सेफ्टी के लिए 32.00 में से 30.81 प्वॉइंट मिले हैं तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रिक कर्व को 49.00 में से 44.83 प्वॉइंट मिले हैं.
Tata Curvv ICE
इसके साथ ही टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के साथ ही इसका ICE मॉडल भी लॉन्च किया गया. NCAP में इसने भी 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. एडल्ट सेफ्टी के लिए इस कार को 32.00 में से 29.50 प्वॉइंट मिले हैं तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए कार को 49.00 में से 43.66 प्वॉइंट मिले.
Tata Nexon EV
अब बात करते हैं Tata Nexon EV की. टाटा नेक्सन ईवी का भी भारत NCAP ने क्रैश टेस्ट किया था. 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली इस ईवी को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32.00 में से 29.86 प्वॉइंट मिले थे तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49.00 में से 44.95 प्वॉइंट मिले थे.
Tata Nexon ICE
इसके अलावा टाटा नेक्सन ICE का भी क्रैश टेस्ट किया जा चुका है. इसमें सभी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिसकी वजह से इसने भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 32.00 में से 29.41 प्वॉइंट मिले तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए कार को 49.00 में से 43.83 प्वॉइंट मिले.
यह भी पढ़ें:-
इलेक्ट्रिक अवतार में Royal Enfield पेश करेगी अपनी नई बाइक, डिजाइन ऐसा कि देखते रह जाएंगे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI