नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव को देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं, दफ़्तर और बाज़ारों को बंद कर दिया गया है. वहीं यातायात के लिए भी सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं के लिए प्रयोग होने वाली गाड़ियों को ही निकलने की अनुमति है. ऐसे में देश के कई इलाक़ों में ड्राइवर भी फंसे हुए हैं. इन लोगों की मदद के लिए सप्लाई चेन कंपनी लोकस और भारत पेट्रोलियम साथ आए हैं. एक एप के ज़रिए फंसे हुए ड्राइवर्स की मदद की जाएगी.
ड्राइवर सेवा मोबाइल एप से करेंगे मदद
लोकस ने भारत पेट्रोलियम की मदद के साथ यह एप तैयार किया है. इसका मक़सद लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे ड्राइवरों की मदद करना है. इसके ज़रिए अलग-अलग हाइवे पर फँसे ट्रक ड्राइवरों की मदद की जाएगी. इस एप के ज़रिए लॉकडाउन में फंसे ड्राइवर अपने आस-पास सबसे सुरक्षित और बेहतर पार्किंग की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
इसके अलावा सभी ड्राइवर इस एप के ज़रिए से नज़दीकी राशन की दुकान, पानी की दुकान एवं आस-पास की लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. इसके अलावा इस एप पर नज़दीकी पेट्रोल पंप और ढाबों की भी जानकारी दी गई है. लोकस के सीईओ निसित रस्तोगी ने बताया कि इस एप के ज़रिए ड्राइवरों की मदद के लिए एक बड़ी टीम काम कर रही है.
इसमें 400 भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप, 6 एएमपीएम और 30 से अधिक ढाबों की जानकारी उपलब्ध कराई जा चुकी है. इसको जल्द से जल्द 1000 से अधिक करने का लक्ष्य है. ग़ौरतलब है कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक के लिए चलेगा. इस दौरान सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं में आने वाले वाहनों को सड़क पर निकलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में कई ट्रक चालक हाइवे पर फंसे हुए हैं.
यहां पढ़ें
Bajaj की नई Pulsar RS200 BS6 हुई महंगी, इस वजह से बढ़ गये दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI