EV Charger Installation: भारत पेट्रोलियम और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM), ने अगले साल तक देश भर में 7,000 से ज्यादा ईवी चार्जर इनस्टॉल करने के लिए एक समझौता साइन किया है. इसका हिस्सा होने के चलते टाटा मोटर्स, बीपीसीएल के फ्यूल स्टेशन नेटवर्क का फायदा उठाएगी और भारतीय सड़कों पर मौजूद 1.15 लाख से ज्यादा टाटा ईवी मालिकों से फीडबैक लेकर, ज्यादा चलने वाली जगहों पर चार्जर को इनस्टॉल करेगी.  


वहीं ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बीपीसीएल अन्य जानकारियां भी इकठ्ठा करेगी. इसके साथ कंपनियां एक सुविधाजनक पेमेंट सिस्टम को-ब्रांडेड RFID कार्ड की भी शुरूआत करने पर विचार कर रही हैं, ताकि टाटा ईवी यूजर के लिए लेनदेन में और आसान हो सके. 


BPCL मौजूदा समय में पूरे देश में 21,000 से ज्यादा पेट्रोल पंप के नेटवर्क का दावा कराती है. कंपनी का प्लान अगले साल तक 7,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन इनस्टॉल करने की है, साथ ही रेंज की चिंता को दूर करने के लिए प्रमुख राजमार्गों के साथ, 30,000 किमी से ज्यादा लंबे और 90 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जिंग हाईवे कॉरिडोर शुरू किए हैं.


टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 71 प्रतिशत से ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी का दावा करती है. वहीं ईवी लाइनअप की बात करें तो, टाटा भारत में टियागो ईवी, टिगोर ईवी के साथ अपनी फ्लैगशिप ईवी नेक्सन की बिक्री करती है. देश में सेलिंग चार्ट में ऊपर रहने वाली नेक्सन ईवी को हाल ही में नए रूप में पेश किया गया है. टाटा इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री 14.72 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है.


टाटा मोटर्स नए साल की शुरुआत में ही अपनी गाड़ियों के लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहे है, जिसकी वजह बढ़ती इनपुट लागत और ओवरऑल इन्फ्लेशन है. जिसके चलते कई प्रमुख ऑटोमेकर ने 2024 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें- Yamuna Expressway New Speed Limit: इस तारीख से यमुना एक्सप्रेसवे पर मत भरना फर्राटे, नहीं तो जेब पर पड़ सकता है भारी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI