Ola Electric: पॉपुलर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आधिकारिक तौर पर नए टीम मेंबर का स्वागत किया है. ये एक डॉग है, जिसका नाम बिजली रखा गया है. जिसे अंग्रेजी में इलेक्ट्रिसिटी कहा जाता है, इलेक्ट्रिसिटी - जोकि कंपनी के लिए भी एक इशारा भी है. ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल हैंडल पर बिजली की आधिकारिक ओला इलेक्ट्रिक आईडी कार्ड की फोटो को शेयर किया है, जो वायरल हो रही है. ओला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर घरेलू बाजार में पहले पायदान पर काबिज है. 


एम्प्लॉई कोड 440


बिजली के आईडी कार्ड पर बिजली के एम्प्लॉयी कोड को "440 वी" के रूप में जोड़ा गया है, जोकि इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में स्टैंडरेड वोल्टेज के संकेत लिए यूज किया जाता है. इसके अलावा मजाक में उसके आईडी कार्ड पर ब्लड ग्रुप के रूप में "PAW +ve" लिखा गया है और उसके पते के रूप में आईडी कार्ड पर ओला इलेक्ट्रिक के बेंगलुरु ऑफिस का पता लिखा गया है, यानि कि वह कोरमंगला ब्रांच में मौजूद है.




बीए ऑफिस में है ज्वाइनिंग


आईडी कार्ड पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, वह अपने मानव कलीग के साथ बात करने पर "स्लैक करना पसंद करती है." बिजली को बुलाने के लिए इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल का जिक्र करते हुए "बीए ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर बिजली को जबरदस्त प्यार मिल रहा है.


लोगों से मिल रहा है जबरदस्त प्यार


सीईओ भाविश अग्रवाल की तरफ से ट्विटर पर की गयी पोस्ट पर, लोग ओला की तारीफ कर रहे हैं और ओला का जानवरों के प्रति प्यार देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Ola S1 Air: ओला ने अपने एस1 एयर स्कूटर के लिए बढ़ाया 1.1 लाख रुपये का प्राइस ऑफर्स, 15 अगस्त तक रहेगी वैधता 


Honda Elevate SUV: होंडा एलिवेट का प्रोडक्शन शुरू, सितंबर में लॉन्चिंग और डिलीवरी दोनों एक साथ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI