पूरे 22 लाख का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है इस कार पर, ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए
5 लाख नहीं 10 लाख भी नहीं 15 लाख भी नहीं, जी हां इस कार पर पूरे 22 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
नई दिल्ली: देश में BS4 वाहनों का स्टॉक अभी भी कार कंपनियों के पास, जिसे हर हाल में 1 अप्रैल से पहले क्लियर करना है, क्योंकि कोई भी कार कंपनी अप्रैल से एक भी BS4 वाहन की बिक्री नहीं कर पाएगी, और जैस-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे डिस्काउंट भी बढ़ रहा है, और इसलिए एक कार पर पूरे 22 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Mercedes-Benz S 450 पर 22 लाख रुपये का डिस्काउंट
Mercedes-Benz की S 450 की कीमत 1.39 करोड़ रुपये है, लेकिन इसके BS4 वर्जन पर इस समय 22 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है. ऐसे में जो लोग Mercedes-Benz S 450 को खरीदने का विचार कर रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छी डील साबित हो सकती है. डिस्काउंट की यह जानकारी Auto Car india में छपी खबर के आधार पर है.
Honda CR-V पर 5 लाख रुपये का डिस्काउंट
होंडा अपनी प्रीमियम SUV, CR-V पर पर पूरे 5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट इसके 2018 & 2019 वर्ष वाले BS4 डीजल मॉडल (1.6 4WD 9AT) पर दिया जा रहा है.
Honda Civic पर 2.50 लाख रुपये का डिस्काउंट
होंडा अपनी लग्जरी सेडान कार Civic पर पूरे 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट इस कार के वर्ष 2019 वाले सभी डीजल मॉडल्स पर दिया जा रहा है.
Jeep कम्पास पर मिल रहा है 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
अगर आप जीप कम्पास खरीदने की सोचा रहे हैं तो इस समय इस गाड़ी पर आपको 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
Hyundai क्रेटा पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट
नई क्रेटा 17 मार्च को लॉन्च होने जा रही है, ऑटो एक्सपो 2020 में हुंडई ने अपनी नई क्रेटा से पर्दा उठाया था, लेकिन इसे लॉन्च नहीं किया गया है, ऐसे में कंपनी अभी भी पुरानी क्रेटा की बिक्री कर रही है, इस समय इस गाड़ी पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Tata Harrier पर 1.3 लाख रुपये का डिस्काउंट
टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम एसयूवी Harrier पर पूरे 1.13 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है, यह डिस्काउंट इसके BS4 मॉडल पर दिया जा रहा है. Harrier की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें