कोरोनाकाल में ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी राहत, जून में गाड़ियों की रिटेल सेल में आई तेजी- FADA
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार इस साल मई के मुकाबले जून के महीने में गाड़ियों की रिटेल सेल में इजाफा देखने को मिला है. इस महीने कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल भी बढ़ी है.
ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को कहा कि अलग-अलग राज्यों द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील के बाद ऑटो इंडस्ट्री में हाइक देखा गया. लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद गाड़ियों की रिटेल सेल में मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में सुधार देखने को मिला है.
जून में बढ़ी बिक्री
FADA ने कहा कि इस दौरान अलग-अलग सेगमेंट में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में तेजी आई है उद्योग संगठन ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल की रिटेल सेल पिछले महीने बढ़कर 1,84,134 यूनिट हो गई, जो मई 2021 में 85,733 यूनिट थी. ये ऑटो इंडस्ट्री के लिए राहतभरी खबर है.
इतने व्हीकल्स हुए रजिस्टर्ड
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक देश के 1,498 RTO में 1,295 से व्हीकल रजिस्टर्ड के आंकड़े सामने आए. इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़कर 9,30,324 यूनिट हो गई, जो मई में 4,10,757 यूनिट थी.
कॉमर्शिय व्हीकल्स की सेल भी बढ़ी
इसी तरह कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल 17,534 यूनिट्स से बढ़कर 35,700 यूनिट्स हो गई. जून में थ्री- व्हीलर्स की बिक्री बढ़कर 14,732 यूनिट्स हो गई, जो मई में 5,215 यूनिट्स थी. वहीं ट्रैक्टर की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें
Car Buying Tips: पहली बार खरीदने जा रहें हैं सेकेंड हैंड कार? तो ये सब चेक करना बिल्कुल न भूलें