अब रॉकेट लॉन्चर भी नहीं उड़ा पाएगा, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद दोस्त ने पप्पू यादव को गिफ्ट की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर
Pappu Yadav Bulletproof Land Cruiser: पप्पू यादव की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इस पर ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर का हमला भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.
Pappu Yadav Bulletproof Land Cruiser: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है. पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने इनकी सुरक्षा का जिम्मा उठाते हुए बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है. अब पप्पू यादव अपनी नई लैंड क्रूजर में ही यात्रा कर रहे हैं.
जब पप्पू यादव लैंड क्रूजर में बैठे तो उन्होंने कहा कि भले ही सरकार उनकी सिक्योरिटी पर ध्यान न दे लेकिन अब उनके दोस्त, बिहार और देश उनकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं. उन्होंने बताया कि उनका दोस्त इसे विदेश से लाया है, जोकि 15 दिन के अंदर दूसरे देश से भारत आई है. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने कहा कि जो लैंड क्रूजर उन्हें गिफ्ट में मिली है, उसे न तो ग्रेनेड कोई असर कर सकता है और न ही रॉकेट लॉन्चर उड़ा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हम इस गाड़ी में हैं तो सुरक्षित हैं.
कितनी सुरक्षित है पप्पू यादव की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर?
बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर को सुरक्षा के लिहाज से काफी विश्वसनीय माना जाता है. बुलेटप्रूफ बैलेस्टिक ग्लास के चलते इस पर 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता होती है. बैलेस्टिक लेयर के चलते अंदर और बाहर फ्रेम पर धमाके का असर ज्यादा नहीं होता है. इसके अलावा लैंड क्रूजर के टायर को भी विशेफ रूप से बनाया गया है, जिसपर बुलेट का कोई भी असर नहीं होता है.
टोयोटा की लैंड क्रूजर कार एक फुल साइज एसयूवी है, जिसमें आपको 4461 CC का इंजन मिलता है. यह कार डीजल से चलती है और इस कार में 7 पैसेंजर सफर कर सकते हैं. ये एक ऑटोमेटिक कार है. बुलेटप्रूफ गाड़ियां बाहर से आम गाड़ियों की तरह दिखाई देती हैं, जिसके चलते कोई भी इनके बुलेटप्रूफ होने का अंदाजा नहीं लगा पाता है.
यह भी पढ़ें:-