Car And Bike Registration: देश की राजधानी दिल्ली में गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साल 2024 में इसके पिछले साल 2023 की तुलना में 7.8 फीसदी ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इन गाड़ियों की कैटेगरी पर देखा जाए तो राजधानी में सबसे ज्यादा चलने वाले वाहनों में टू-व्हीलर शामिल हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर कारों के रजिस्ट्रेशन किए गए हैं.
साल 2024 में बढ़ गई गाड़ियों की संख्या
कोरोनाकाल के बाद से दिल्ली में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के बाद से लगातार हर साल दिल्ली में चलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है.
- साल 2021 में केवल 4,58,919 वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए थे.
- वहीं साल 2022 में वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में 32.6 फीसदी का उछाल देखा गया. इस साल 6,08,378 वाहन दिल्ली में चलने वाले व्हीकल्स की लिस्ट में शामिल हुए.
- साल 2023 में 8.2 फीसदी की बढ़त के साथ 6,57,654 वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए.
- साल 2024 में भी 7.8 फीसदी वाहनों की संख्या बढ़ी है. पिछले साल 7,09,024 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
राजधानी में सबसे ज्यादा ये वाहन
दिल्ली में साल 2024 में सड़क पर उतरने वाले नए वाहनों के बारे में बात करें तो पिछले साल सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन टू-व्हीलर्स के लिए हुए. वाहनों के रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या की आधे से ज्यादा दो पहिया वाहन हैं. देश की राजधानी में 2024 में 4,48,767 यूनिट्स टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में हल्के मोटर व्हीकल्स हैं. ये वो वाहन, जिसमें कार, जीप, वैन, हैचबैक, सेडान और एसयूवी शामिल हैं. पिछले साल इन गाड़ियों की टोटल 1,87,286 यूनिट्स की सेल हुई है. देखा जाए तो पिछले साल में लाइट गुड्स व्हीकल की 14,972 यूनिट्स की सेल हुई है और हैवी गुड्स व्हीकल की 1,232 यूनिट्स बिकीं. वहीं लाइट पैसेंजर व्हीकल की 7,862 यूनिट्स की सेल हुई है और हैवी पैसेंजर व्हीकल की 1,157 यूनिट्स बिकी हैं.
यह भी पढ़ें
फैमिली को खरोंच तक नहीं आएगी! 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है Mahindra की यह सस्ती गाड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI