Two-Wheeler Driving Tips for Rainy Season: देश में इस गर्मी के मौसम के बाद हमें मानसून देखने को मिलेगा. इस मौसम में हर जगह आना जाना मुश्किल हो जाता है. खासकर अगर आप टू-व्हीलर जैसे स्कूटी या बाइक (Motorcycle) से ट्रैवल करते हैं. लेकिन अगर आप पहले से अपने वाहन का थोड़ा ध्यान रखें और कुछ बातों याद रखें तो आपको बारिश में बाइक राइड करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप सुरक्षित अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिन्हें आपको बाइक चलाते समय ध्यान में रखना जरूरी है. 


टायरों की कंडीशन (Tyre Condition)


किसी भी बाइक में बाइक की ग्रिप टायरों पर ही निर्भर होती है. ऐसे में मानसून आने से पहले बाइक के दोनों टायर ध्यान चेक कर लें. वैसे तो टायरों को 3 से 4 साल में बदला जाता है और बाकी यह आप कितनी बाइक चलांते हैं, इस बात पर भी निर्भर करता है. अगर आपकी बाइक के टायर घिस गए हैं या खराब हो गए हैं, तो इन्हें मानसून आने से पहले ही बदलवा लें. टायर को साइड से भी चेक करें, अगर टायर की साइड वाल में दरारें नजर आ रही हैं, तो भी टायर को चेंज कर लें. 


टायर प्रेशर (Tyre Pressure)


जब भी आप बाइक राइड कर रहे हैं, तो आपको दोनों टायरों में उतनी ही हवा भरवानी चाहिए, जितनी बाइक निर्माता कंपनी की तरफ से बताई गई है. टायर में हवा कम या ज्यादा होने से इसका असर बाइक की परफॉर्मेंस पर पड़ता है. इसके साथ ही माइलेज भी घट जाता है. अगर हवा कम हो तो इंजन पर लोड आ जाता है और ज्यादा हो जाए, तो ग्रिप कमजोर हो जाती है. अगर आपकी बाइक दिन में 50 किलोमीटर से ज्यादा चलती है तो आपको हर 3-4 दिन बाद बाइक की हवा जरूर चेक करानी चाहिए.


हेलमेट के Visor का भी ध्यान रखें


मौसम चाहे कोई भी हो बिना हेलमेट बाइक चलाना बहुत खतरनाक हो सकता है. हेलमेट हमारे सिर की पूरी सुरक्षा देता है, इसलिए जब भी टू-व्हीलर चलाएं, तो हेलमेट जरूर पहनें. इसी के साथ हेलमेट के फेस पर लगे शीशे (visor) की भी जांच करें. अगर यह टूट गया है या फिर इस पर ज्यादा स्क्रैच आ गए हैं, तो आपको इसे बदलवा लेना चाहिए. जब हेलमेट में लगा वाइजर क्लीयर होगा, तो बारिश में आपको बाइक चलाते हुए सब साफ नजर आएगा.


सर्विस टाइम से कराएं


मानसून से पहले बाइक की सर्विस जरूर करवा लें, क्योंकि सर्विस करवाने से अगर बाइक में कोई छोटी-मोटी दिक्कत होगी, तो वह ठीक हो जाएगी. सर्विस के वक्त इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, चेन सेट और ब्रेक्स को ठीक किया जाता है. इसी के साथ ही बाइक का अगर कोई पार्ट अगर खराब हो जाए, तो उसे भी ठीक करवा लें या फिर बदलवा लें. 


हेडलाइट, इंडीकेटर्स और बैटरी


सर्विस कराते वक्त अपनी बाइक की हेडलाइट्स और टेललाइट्स की भी जांच करवा लें. अगर लाइट का थ्रो कम लग रहा है, तो उसका बल्ब चेंज करवा लें. इस के साथ ही बाइक के इंडिकेटर्स और बैकलाइट को भी चेक करें. बाइक की बैटरी की भी जांच करा लें.


ये भी पढ़ें


Car Care Tips: मॉनसून से पहले जान लें ये 5 बातें, बढ़ जाएगी आपकी कार की लाइफ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI