Bike Chain: कोई भी बाइक जब नई होती है तो वह बहुत कम आवाज करती है, लेकिन पुरानी होने के साथ साथ बाइक से काफी आवाजें आने लगती हैं और यह सबसे ज्यादा बाइक के चैन से आती है. हालांकि सर्विसिंग कराने पर यह आवाज काफी हद तक कम हो जाती है लेकिन कई बार यह बहुत जल्द ही दोबारा से तेज आवाज करने लगती है. इस समस्या को यदि समय रहते ठीक नहीं कराया गया तो यह बाद में अधिक परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए आपको बाइक के चने से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


तेल का ना करें इस्तेमाल 


कई बार लुब्रिकेंट की कमी समझ कर लोग जब बाइक की चेन से आवाज आती है तो उसमें तेल डाल देते हैं जिससे कुछ समय के लिए आवाज भले ही बंद हो जाए, लेकिन इससे चैन को नुकसान पहुंचता है क्योंकि तेल लगाने से चैन पर बहुत जल्दी और ज्यादा गंदगी चिपकती है, जिससे यह जल्दी खराब होने लगती है.


स्प्रे का करें उपयोग


चेन को लंबे समय तक बढ़िया से चलाने के लिए आप उसपर एक अच्छे चेन स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे चेन में लुब्रिकेशन की कमी नहीं होती है और इसका स्प्रोकेट भी जल्दी नहीं घिसता है. साथ ही इससे जंग की समस्या से भी बचा जा सकता है. 


चेन को ज्यादा न कसें


यदि आपके बाइक की चेन अधिक ढीली या टाइट है तो उसे ठीक करवाएं. कभी भी चेन को अधिक ढीला या कसा न करें. क्योंकि इससे चैन की लाइफ बहुत जल्दी कम हो जाती है. चैन ढीली होने पर वह बीच रास्ते कहीं भी उतर सकती है और इससे आपका एक्सीडेंट भी हो सकता है.  


नियमित करवाएं चेन की सफाई


चेन को स्प्रे करने और टाइट करने के अलावा इसकी थोड़े थोड़े समय पर सफाई भी करवाते रहना चाहिए, नहीं तो इससे चैन का स्प्रोकेट बहुत जल्द घिस जाता है खराब हो जाता है. इसे साफ करने के लिए किसी सूती कपड़े या ब्रश का इस्तेमाल करें.


कवर न रखें खुला 


इस समय बहुत सी बाइक में चेन कवर नहीं मिलता है, जिससे चैन पर जल्दी गंदगी जमा होती है, और उसे नुकसान पहुंचता है. जिससे उसकी लाइफ भी कम होती है. इसलिए बाइक का चैन कवर कभी भी निकलावाकर बाहर न रखें.


यह भी पढ़ें :- घर पर बाइक धुलते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लगाने पड़ेंगे मैकेनिक के चक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI