Bike Care Tips: भारत में गर्मी का सितम जारी है और तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. वहीं, बाइक चलाने वालों को भी इस मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तेज धूप और गर्म सड़कों के कारण बाइक के टायरों से लेकर इंजन तक पर बुरा असर पड़ता है और बाइक ओवरहीटिंग का शिकार हो सकती है. लेकिन चिंता न करें. यहां हम आपको 5 ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी बाइक को गर्मी में भी ठंडा रख सकते हैं. 


इंजन ऑयल का ध्यान रखें: गर्मी में गाढ़े इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें और समय पर इसे बदलते रहें. अगर आयल कम हुआ तो उसे फ़ौरन चेंज करें. अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपकी बाइक सीधा गैराज में जाएगी. इससे आप को बहुत बड़ा खर्चा भी आ सकता है.


कूलेंट लेवल पर रखें नज़र: नियमित रूप से कूलेंट लेवल की जांच करते रहें और यदि कम है तो उचित मात्रा में डिस्टिल्ड वॉटर और कूलेंट टॉप-अप करें. इमरजंसी में आप के पास एक बोतल कूलेंट की जरूर रखें. ताकि जरूरत पड़ने आप इसे यूज कर सकें.


टायर्स की करें देखभाल: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा असर बाइक के टायर्स पर पड़ता है. अगर उसमें दरारें हों तो तुरंत नए टायर्स लगवा लें. क्योंकि खराब टायर्स हीट के चलते फट सकते हैं. यह बार बार पंचर हो सकता है. टायर्स में जितनी हवा बताई गई है, उससे थोड़ी ज्यादा ही भरवाना जरूरी है क्योंकि गर्मी में हवा सबसे ज्यादा फैलती है.  हर हफ्ते कम से कम एक बार टायरों में हवा का दबाव जरूर देखें.


चेन और ब्रेक की करें जांच: गर्मी में बाइक में ब्रेकडाउन का शिकार न हो इसके लिए चेन सेट को जरूर चेक करें. अगर चैन सेट ढीली होने लगे तो एडजस्ट करवा लें. इसके अलावा चेन को नियमित रूप से साफ करें. 


बैटरी की करें देखभाल: गर्मी में बैटरी के टर्मिनलों को रेगुलर देखभाल करें, क्योंकि कई बार कार्बन आने से बैटरी की लाइफ कम होने लगती हैं. इसके अलावा बैटरी के वॉटर लेवल की जांच जरूर करें. आप इन सभी टिप्स को अगर फॉलो करेंगे तो गर्मी में भी आपकी बाइक बढ़िया चलेगी.


ये भी पढ़ें-


Maruti Alto K10 से लेकर Hyundai Venue तक, इन कारों पर इस महीने मिल रहा है बंपर डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI