Bike Care Tips: ऐसे रखेंगे अपनी बाइक का ख्याल, तो कम ढीली होगी आपकी जेब
Two-Wheeler Care Tips: अगर आपको जरा-जरा सी प्रॉबलम के लिए भी अपनी बाइक को लेकर सर्विस सेंटर लेकर जाना पड़ता है, तो आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखकर अपनी बाइक का खयाल खुद रख सकते हैं.
Bike Care Itself: देश में चार पहिया गाड़ियों के मुकाबले टू-व्हीलर की संख्या ज्यादा है. यानि इनका प्रयोग ज्यादा होता है. इसीलिए आज हम आपको इसका खुद से ध्यान रखने के आसन से टिप्स बताने जा रहे हैं.
इंजन ऑयल बदलें
बाइक का इंजन लगभग पूरी तरह ऑइल पर ही निर्भर करता है. इसलिए समय-समय पर इसे चेक करते रहें और कम होने पर इसकी मात्रा को सही कर दें या खराब होने पर इसे बदल दें.
एयर फिल्टर साफ करें
बाइक के इंजन में मौजूद एयर फिल्टर को चेक करते रहें, इंजन इसके द्वारा ही एयर लेता है. इसलिए अगर ये गन्दा होगा या धूल आदि से जाम हो जाएगा तो ठीक से काम नहीं कर पाएगा.
क्लच को सेट करें
बाइक के यूज होते रहने से इसकी क्लच लूज यानी ढीली हो जाती है, जिसका असर इसके इंजन पर पड़ता है. इसलिए बीच-बीच में इसे टाइट करते रहें.
बाइक साफ रखें
गंदी बाइक देखने में भी अच्छी नहीं लगती और धूल आदि जाने के कारण अगर उसमें जहां कहीं भी स्क्रैच होगा, वहां जंग लगना शुरू हो जाएगा.
बैट्री चेक करते रहें
आजकल सभी बाइक सेल्फ स्टार्ट आ रही हैं. ऐसे में बैट्री का खयाल रखना काफी जरूरी हो जाता है. इसलिए समय-समय पर बैट्री की कंडीशन चैक करते रहें.
ब्रेक को सही से एडजस्ट करें
बाइक के लगातार प्रयोग होने से ब्रेकशू घिसने लगते हैं. इसलिए समय-समय पर ब्रेक को थोड़ा टाइट करना पड़ता है. ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके.
चैन साफ करें
चैन बाइक के बाहरी हिस्से में होता है और ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक में ये खुली होती है. जिसकी वजह से इस पर धूल मिट्टी जम जाती है, जो इसे नुकसान पहुंचाती रहती है. इसीलिए इसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. ताकि ये सही से काम कर सके और किसी भी तरह के नुकसान होने की संभावना को कम कर सके.