Bike Riding in Winter: बेशक सर्दियों में बाइक राइडिंग का अपना अलग ही मजा है, लेकिन सेफ्टी के लिहाज से सर्दियों में टू व्हीलर की सवारी उतनी ही रिस्की भी होती है. इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत पड़ती है. जिसकी वजह तापमान में गिरावट और फॉग के चलते सड़क पर दिखने अदि में होने वाली परेशानी है. इसलिए आपका और आपकी बाइक का विंटर रेडी होना जरुरी है.
टायर चेक करें
सर्दियों में टायर का सही कंडीशन में होना बेहद जरुरी है इसलिए ये चेक कर लें की, इनमें अभी पर्याप्त डेप्थ है या नहीं. क्योंकि सर्दियों में टायर प्रेशर में अक्सर जल्दी जल्दी कम होता रहता है. इसका असर ट्रैक्शन पर पड़ता है. अगर आप बर्फीली जगह पर रहते हैं, तब बेहतर होगा आप सर्दियों के लिए रेकमेंड किये जाने वाले टायर का प्रयोग करें. जिससे बेहतर ग्रिप बने और बाइक फिसलने की संभावना कम रहे.
बैटरी का रखें खयाल
सर्दी का मौसम बैटरी के लिए थोड़ा मुश्किल भरा होता है. इसलिए बीच बीच में इसकी जांच करने की सलाह दी जाती है, ताकि इसे प्रॉपर चार्जिंग मिल रही है या नहीं, इस बात का ध्यान रखा जा सके. खासकर अगर बाइक काफी समय तक खड़ी रहती है. अगर बैटरी काफी पुरानी है, तो इसे बदलवाने की सलाह दी जाती है. ताकि आप बेवजह परेशान होने से बच सकें.
सभी लाइट्स को चेक करें
बाइक में मौजूद लाइट्स जैसे हेड लाइट, इंडिकेटर और बैक लाइट आदि को बीच बीच में चेक करते रहें, ताकि फॉग आदि के समय कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े.
ब्रैकिंग सिस्टम
सर्दियों के समय सड़कें भी फिसलन भरी हो जाती हैं, जिसके लिए ब्रेक का सही से काम करना जरुरी है. इसलिए ब्रेक पैड की जांच कर लें. साथ ही डिस्क आदि पर भी नजर डाल लें, ताकि अगर कोई गड़बड़ी हो तो. इसे दुरुस्त करा सकें और किसी अनहोनी की संभावना को कम कर सकें.
ऑयल की जांच जरुरी
बाइक में पड़ने वाले इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल आदि की जांच भी कर लें और अगर तय मात्रा से कम है, तो इसे सही कर लें. जिससे पार्ट्स सही तरीके से काम कर सकें.
खुद का भी रखें ध्यान
सर्दी के मौसम में जितनी केयर बाइक की जरुरी है, उतनी ही इसे चलाने वाले की भी है. इसलिए खास बाइक राइडिंग के लिए आने वाले राइडिंग गियर यानि जैकेट, ग्लव्स आदि भी खरीद लें.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये शानदार मोटरसाइकिलें, सभी हैं एक से बढ़कर एक!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI