Bike Care Tips in Monsoon: बरसात में अक्सर युवाओं की बाइक्स में पानी चला जाता है. इसके साथ ही कई बार बाइक के साइलेंसर और फ्यूल टैंक में भी पानी चला जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर बाइक के फ्यूल टैंक में पानी चला जाता है तो कई नुकसान हो जाते हैं. लेकिन कई टिप्स को फॉलो करने पर आपकी बाइक भी मक्खन जैसे चलने लगेगी. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.


क्या है टिप्स


बरसात में फ्यूल टैंक में पानी जाना काफी खतरनाक होता है. इससे बाइक के इंजन पर काफी असर पड़ता है. इसीलिए सलाह दी जाती है कि बाकी के फ्यूल टैंक में पानी नहीं जाना चाहिए.


दरअसल भारी बारिश या जलभराव की स्थिति में पानी बाइक में मौजूद एयर वेंट की सहायता से फ्यूल टैंक में चला जाता है जिसके बाद इंजन पर असर पड़ता है. इसके अलावा फ्यूल टैंक का ढक्कन ढ़ीला होने के कारण भी पानी के फ्यूल टैंक में जाने के चांस रहते हैं. इतना ही नहीं यदि फ्यूल कैप में किसी प्रकार की दरार है तो ऐसी स्थिति में भी बरसात का पानी फ्यूल टैंक तक पहुंच जाता है.


क्या होते हैं नुकसान


फ्यूल टैंक में बरसात का पानी जाने से कई नुकसान होते हैं. दरअसल पानी इंजन में जाता है तो यह जंग पैदा करता है जिससे इंजन में मौजूद पिस्टन  रिंग जैसे पार्ट्स को काफी नुकसान पहुंचता है. इसके साथ ही पानी फ्यूल टैंक में जाने के बाद ईंधन से मिल जाता है जिसके बाद बाइक की परफॉर्मेंस भी कम हो जाती है और यह कम पावर के साथ माइलेज भी कम देती है.


इतना ही नहीं बारिश का पानी फ्यूल टैंक में जाने के बाद इंजन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है और इससे बाइक स्टार्ट भी नहीं होती है. इसके अलावा फ्यूल टैंक में लंबे समय तक पानी रहने से इंजन को सीज भी करवा सकता है.


क्या हैं बचने के उपाय


बरसात की स्थिति में कोशिश करना चाहिए की बाइक को बाहर न निकालें. इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक का ढक्कन अच्छी तरह से बंद रखें. साथ ही इसे हमेशा चेक करते रहना चाहिए. साथ ही फ्यूल कैप की भी नियमित रूप से जांच करनी चाहिए. इसके अलावा पानी जाने की स्थिति में बाइक को त्वरित रूप से मैकेनिक के पास ले जाएं.


यह भी पढ़ें: 2024 BMW 5 Series LWB: बीएमडब्लू की नई लग्जरी सेडान ने देश में मारी एंट्री, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक फुल डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI