Bike Care Tips: कब बदलवाना चाहिए बाइक का इंजन ऑयल, इस तरह से मिलते हैं संकेत
बहुत सारी नई मोटरसाइकिल में अब इंजन सेंसर मिलने लगे हैं, जिसके कारण आप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ही वार्निंग लाइट के जरिए बाइक के इंजन ऑयल की स्थिति पता कर सकते हैं.
Bike Engine Oil Tips: किसी भी वाहन के लिए उसका इंजन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, क्योंकि इसी के कारण वाहन को पॉवर मिलती है और वह आगे बढ़ पाता है. देश में बाइक का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है. बाइक का इंजन बहुत सारे पुर्जों से मिलकर बना होता है, और इनके बीच घिसावट न हो इसके लिए इसमें इंजन ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है और इसके ठीक न होने पर पुर्जों में टूट फूट हो सकती है. क्योंकि समय के साथ साथ इंजन ऑयल खराब होता रहता है और इसे बदलने की आवश्यकता होती है. आपको बाइक का इंजन ऑयल कब बदलवाना चाहिए, इसके लिए आपको बाइक से मिलने वाले कुछ संकेतों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे समय से इंजन ऑयल चेंज करवा कर आप अपनी बाइक को लंबी लाइफ दे सकें.
आवाज पर दें ध्यान
यदि आपकी बाइक का इंजन सामान्य से अधिक आवाज़ कर रहा है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि इसके इंजन ऑयल को चेंज करवाने की जरूरत है. क्योंकि यह आवाज इंजन के कंपोनेंट्स के आपस में रगड़ खाने के कारण हो सकती है. क्योंकि जब उनमें लुब्रिकेशन कम हो जाता है, तभी ऐसा होता है.
ऑयल का डार्क और गाढ़ा होना
बाइक के इंजन ऑयल को जांचने के लिए उसमें एक डिपस्टिक दी गई होती है, इसके जरिए जब आपकी बाइक ठंडी हो तो आप इंजन ऑयल की स्थिति को चेक कर सकते हैं. आप इंजन ऑयल को हाथ से छूकर देखें और यदि आपको यह काला या किरकिरा लगता है, तो आपको इसे तुरंत बदलवा लेना चाहिए.
ऑयल लेवल
डिपस्टिक के जरिए आप बाइक के इंजन ऑयल के लेवल की भी जांच कर सकते हैं. यह एक निश्चित लेवल से कम नहीं होना चाहिए. ऐसे में यदि इंजन ऑयल का लेवल कम है तो आपको इसे रिफिल करवा लेना चाहिए.
वार्निंग लाइट पर दें ध्यान
बहुत सारी नई मोटरसाइकिल में अब इंजन सेंसर मिलने लगे हैं, जिसके कारण आप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ही वार्निंग लाइट के जरिए बाइक के इंजन ऑयल की स्थिति पता कर सकते हैं. जिससे आप इंजन ऑयल को समय पर चेंज करवा सकते हैं.