Bike Care Tips: डेली करते हैं बाइक की सवारी...तो ये जरूरी टिप्स आएंगे काम, आपकी राह बना देंगे आसान!
हर बार बाइक को मैकेनिक के पास ले जाने पर जेब का खर्च बढ़ता है. इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर खुद भी ट्राई कर सकते हैं और अपनी जेब को ढीला होने से बचा सकते हैं.
![Bike Care Tips: डेली करते हैं बाइक की सवारी...तो ये जरूरी टिप्स आएंगे काम, आपकी राह बना देंगे आसान! Bike chain cleaning tips at home follow for better mileage Bike Care Tips: डेली करते हैं बाइक की सवारी...तो ये जरूरी टिप्स आएंगे काम, आपकी राह बना देंगे आसान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/a86d54288e7962ae8348c0c747465fd01702354146984551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bike Care: भारत में टू व्हीलर सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला दोपहिया वाहन है, जिसमें स्कूटर के मुकाबले बाइक की सवारी सडकों पर ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में अपनी बाइक का खयाल रखना आपके लिए ज्यादा जरुरी हो जाता है. ऐसे में बाइक की चेन की देखभाल और भी ज्यादा जरुरी हो जाती है. क्योंकि यही वो पार्ट है, जिस पर बाइक के पहियों को रफ़्तार देने की जिम्मेदारी होती है.
हम इस खबर में आपको कुछ सिंपल से टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी इस डेली के साथी का बेहतर खयाल रख सकते हैं. ताकि वो आपको आपकी मंजिल तक आसानी से पहुंचाती रहे.
बीच-बीच में करें चेक
रोजमर्रा की जिंदगी के बीच जब आपको समय मिले अपनी बाइक की चेन का निरीक्षण जरूर करें. जिसके लिए आपको अपनी बाइक को एक समतल जगह पर, डबल स्टैंड पर खड़ा करना होगा. ताकि पहिये को घुमाकर पूरी चेन पर आसानी से नजर डाली जा सके और अगर इसमें कही कोई दिक्कत है, तो उसे भी आप आसानी से देख सकें.
चेन को साफ करें
अगर बिकी की चेन पर गंदगी या धुल मिटटी दिखती है, तो इसे साफ करने के लिए कोई अच्छा सा क्लीनर या पानी में डिटर्जेंट के हल्के घोल का यूज भी कर सकते हैं. इसे साफ करने के लिए ब्रश का प्रयोग बेहतर होगा. जिसके जरिये आप इसमें जमी मिटटी आदि को अच्छे से साफ कर पाएंगे.
साफ कपड़े से पोंछ लें
कई बार मैकेनिक या खुद भी चेन को पानी से धोने के तुरंत बाद इसके ऊपर लुब्रिकेंट को लगा दिया जाता है, जोकि गलत है. साफ करने के बाद चेन को अच्छे से साफ करना बेहद जरुरी होता है. ताकि इससे पानी पूरी तरह से हट जाये, उसके बाद ही इस पर लुब्रिकेंट अप्लाई करें.
इसके लिए बेहतर तरीका है कि, आप पहिये को धीमे धीमे घूमते चलें और लुब्रिकेंट को भी उसी अनुपात में चेन पर डालते रहें. जिससे ये पूरी चैन पर ठीक से लग जायेगा. जब एक बार बार लुब्रिकेंट पूरी चेन पर लग जाये, तो पाहिये को दो-चार बार और घुमा दें. ताकि ये पूरी चेन पर अच्छी तरह से लग जाये और आपकी बाइक आपको आपकी मजिल पर पहुंचाने के लिए फिर से तैयार हो जाये.
यह भी पढ़ें- Discount on Renault Cars: डिस्काउंट के मैदान में उतरी रेनॉ, ग्राहकों के लिए खुशखबरी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)