Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3: देश में टू-व्हीलर के सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक की भारी डिमांड है. इसमें भी बहुत सारे मॉडल्स उपलब्ध हैं. लेकिन स्पोर्ट्स बाइक में 150cc का सेगमेंट बहुत अधिक पॉपुलर है. आज हम बात करेंगे दो ऐसी बाइक के बारे में जो इस सेगमेंट में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. हम बात कर रहे हैं बजाज की हाल ही में लॉन्च हुई पल्सर पी 150 और यामाहा की एफजेड एफआई वी3 के बारे में, तो चलिए देखते हैं इन दोनों बाइक का फुल कंपेरिजन. 


प्राइस कंपेरिजन


बजाज ऑटो की Pulsar P150 स्पोर्ट्स बाइक को हाल ही में 1,16,755 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,19,757 रुपये है.


यामाहा की FZ V3 बाइक सिर्फ एक की वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,13,700 रुपये है. 


इंजन कंपेरिजन


बजाज की पल्सर पी 150 में एक 149.68 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 13.5 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 


यामाहा की FZ V3 बाइक में एक सिंगल सिलेंडर वाले, फ्यूल इंजेक्टेड 149cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 12.4 PS की पॉवर और 13.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है. 


ब्रेक और सस्पेंशन


बजाज पल्सर पी150 में अगले और पिछ्ले दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. साथ ही इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. सस्पेंशन सिस्टम के लिए इस बाइक में 37mm का फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है. 


यामाहा एफजेड वी3 में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ दोनों ही व्हील्स पर डिस्क ब्रेक देखने मिलता है. सस्पेंशन सिस्टम के तौर पर इस बाइक में प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और फ्रंट में कन्वेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क्स देखने को मिलता है.


कौन सी चुनना रहेगा बेस्ट?


कीमत, इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Pulsar P150 और Yamaha FZ V3 लगभग बराबर ही हैं. बजाज पल्सर में एग्रेसिव लुक के साथ एक स्लिम सी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल वाली फील आती है, जबकि यामाहा एफजेड वी3 का डिजाइन भी एग्रेसिव है और इसका वजन भी ज्यादा है. यह एक स्ट्रीटफाइटर बाइक है. दोनों ही विकल्प काफी बढ़िया हैं.


यह भी पढ़ें :- बजट है दो लाख रुपये तो ये दमदार बाइक बनी हैं आपके लिए, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI