Yamaha FZS FI V3 vs Suzuki Gixxer: इस समय भारतीय लोग स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट की बाइक खूब पसंद करने लगे हैं. इनकी खासियत यह होती है कि इनका लुक तो शानदार होता ही है, साथ ही ये अपने बेहतरीन माइलेज और स्पीड के लिए भी जानी जाती हैं. इस सेगमेंट में होंडा, यामाहा और सुजुकी ब्रांड्स की बाइक अधिक संख्या में हैं. यदि आप भी ऐसी बाइक पसंद करते हैं तो आज हम आपको तुलना करके बताने वाले हैं इस सेगमेंट में आने वाली Yamaha FZS FI V3 और Suzuki Gixxer के बारे में. 


कितने वेरिएंट्स में आती है बाइक?



  • यामाहा एफजेएस एफआई वी3 बाइक देश में स्टैंडर्ड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे दो वेरिएंट्स में आती है. 

  • सुजुकी जिक्सर काफी हल्की बाइक है, जो बाजार में सिर्फ एक ही स्टैंडर्ड वेरिएंट में आती है.  


प्राइस कंपेरिजन 



  • यामाहा की एफजेएस एफआई वी3 की दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.21 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप वैरिएंट 1.24 लाख रुपये में मिलता है. 

  • सुजुकी जिक्सर की भारतीय में एक्स शोरूम कीमत 1,34,800 रुपये से शुरू होती है. 


इंजन कंपेरिजन



  • यामाहा की एफजेएस एफआई वी3 बाइक में एक 149cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 12.4 PS की पावर और 13.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

  • सुजुकी जिक्सर बाइक में एक 155 cc का ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है, जो कि 13.6 PS की पावर और 13.8 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. 


माइलेज कंपेरिजन



  • यामाहा के एफजेएस एफआई वी3 बाइक में कंपनी 55.42 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलने दावा करती है.  

  • सुजुकी अपनी जिक्सर में 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा करती है. इस माइलेज को ARAI ने भी प्रमाणित किया है. 


कौन सी बाइक है आपके लिए सही?


Yamaha FZS FI V3 और Suzuki Gixxer दोनों ही कीमत, इंजन और माइलेज के हिसाब से लगभग बराबर है. लेकिन यदि आपको एक हल्की बाइक चाहिए तो आप सुजुकी जिक्सर खरीद सकते हैं, लेकिन यदि आपको एक एग्रेसिव लुक वाली बाइक पसंद है तो आप यामाहा की बाइक खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Royal Enfield 450cc Roadster, बीएमडब्ल्यू 310GS से होगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI