Disc Brake Holes: इस समय लगभग सभी बाइक में डिस्क ब्रेक का फीचर मिलने लगा है, जो कि सुरक्षा के मद्देनजर बहुत जरूरी है. कुछ समय पहले तक सिर्फ महंगी बाइक में ही यह फीचर मिलता था, लेकिन अब सस्ती बाइक में डिस्क ब्रेक मिलने लगा है. इसका डिजाइन बेहद खास होता है. अपने देखा होगा कि डिस्क ब्रेक में बहुत सारे छेद होते हैं, ये सिर्फ डिजाइन के लिए ही नहीं दिए जाते, बल्कि इसके पीछे कुछ खास कारण भी होते हैं. यह वाहन को सुरक्षा देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. चलिए जानते हैं क्या है इसकी खासियत.
दुर्घटना रोकने में है सहायक
डिस्क ब्रेक में एक डिस्क प्लेट मैकेनिज्म होता है, जिसमें एक ब्रेक की प्लेट और ब्रेक पैड की मुख्य भूमिका होती है. जब भी तेज गति से चलती हुई बाइक में ब्रेक लगाया जाता है तो ब्रेक प्लेट और ब्रेक पैड के बीच तेज घर्षण होता है और बाइक थम जाती है और बार-बार इसके इस्तेमाल से ब्रेक प्लेट बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और यह टूट भी सकता है. ब्रेक प्लेट न टूटे इसके लिए इसमें बहुत सारे होल दिए जाते हैं, जिससे यह जल्दी ठंडा हो जाता है, जो कि दुर्घटना रोकने में सहायक है, क्योंकि ब्रेक प्लेट टूटने से बाइक सवार का एक्सीडेंट हो सकता है.
बनाता है बेहतर बैलेंस
बारिश या ज्यादा नमी वाले मौसम में बाइक चलाने पर जब ब्रेक में पानी चला जाता है तो इससे ब्रेक की ग्रिप कम हो जाती है और तेज ब्रेक लगाने पर वाहन को कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है. इसलिए ही डिस्क ब्रेक में छेद दिए जाते हैं जिससे ब्रेक प्लेट पर लगा पानी इन छेदों से जल्दी बाहर निकल जाता है और ब्रेक की पकड़ कमजोर नहीं पड़ती है.
लुक भी लगता है शानदार
डिस्क ब्रेक में दिए गए होल्स सुरक्षा तो देते ही है लेकिन साथ ही साथ ये बाइक लुक को भी बढ़ा देते हैं. जबकि ड्रम ब्रेक के साथ आने वाली बाइक में यह खासियत नहीं होती है.
यह भी पढ़ें :- ठंडी के मौसम फुल रखें फ्यूल टैंक, नहीं होगा कोई नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI