Bike Driving Tips: अगर बाइक चलाना सीख रहे हैं, तो ये जरूरी बातें जान लें
बाइक चलाने से पहले अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा. थोड़ी सी लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है.
Bike Driving Tips: अधिकतर लोगों को बाइक से सफर करना अच्छा लगता है. कुछ लोगों को स्पोर्ट्स बाइक पसंद होती हैं, तो कुछ लोगों को सिंपल बाइक पसंद होती हैं. अधिकतर युवा बाइक चलाने की शौकीन होते हैं. आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो बाइक सीखने के दौरान अपनाने चाहिए.
जानिए 10 जरूरी टिप्स
1. सबसे पहले तो आप हल्की बाइक को चलाना सीखें. ज्यादा भारी बाइक चलाने से बचना चाहिए. छोटी सी गलती भी यहां भारी पड़ सकती है.
2. बाइक चलाने से पहले आप उसके गियर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा आप क्लच को धीरे-धीरे छोड़ें.
3. बाइक सीखते वक्त हेलमेट जरूर पहनें. कई बार सीखने के दौरान बाइक गिर जाती है, जिससे चलाने वाला व्यक्ति घायल हो सकता है. अगर आप हेलमेट पहन लेंगे, तो सिर की चोट से बच सकते हैं.
4. जब आप रोड पर बाइक चलाएं, तो दूसरे वाहनों के साथ डिस्टेंस जरूर मेंटेन करें. बाइक सीखने के दौरान यह डिस्टेंस थोड़ा ज्यादा रखें, ताकि आप उसे जरूरत पड़ने पर कंट्रोल कर सकें.
5. जब आप बाइक सीख रहे हो तो आपको हमेशा सिंगल ही राइड करना चाहिए. ग्रुप में बाइक सीखना काफी खतरनाक हो सकता है.
6. बाइक सीखने के दौरान अगर आप किसी ट्रेंड शख्स को बाइक पर बिठा लेंगे तो वह आपको जरूरी टिप्स देता रहेगा. इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाएगा.
7. बाइक को कभी भी तेज नहीं दौड़ाना चाहिए. खासतौर से जब आप बाइक सीख रहे हों. ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है.
8. आप बाइक चलाते वक्त ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करें. अगर आप ऐसा करेंगे तो आप बेहतर ड्राइवर बन पाएंगे. ट्रैफिक नियम तोड़ना कानूनन अपराध भी होता है.
9. बाइक सीखने के दौरान आप किसी भी हाईवे पर ड्राइव करने से बचें. हाईवे पर वाहनों की रफ्तार और संख्या ज्यादा होती है, ऐसे में वहां जाने से बचें.
10. जब आपकी बाइक स्पीड में हो, तो अचानक गियर नहीं निकालने चाहिए. ऐसा करने से आपकी बाइक गिर सकती है. इसलिए इस बात को जरूर ध्यान रखें.
यह भी पढ़ेंः Car को सैनिटाइज करते वक्त बरतें सावधानी, वरना खराब हो सकता है इंटीरियर