Bike Engine Oil: नुकसान करा सकता है काला इंजन ऑयल, जानिए कब करवाना चाहिए चेंज
वैसे तो हर सर्विसिंग में इंजन ऑयल को चेंज किया जाता है, लेकिन हर 5 से 6 हजार किलोमीटर पर कार का इंजन ऑयल जरूर चेंज करवा लेना चाहिए और हर 3 हजार किलोमीटर चलाने के बाद टॉप अप भी करवा लेना चाहिए.
![Bike Engine Oil: नुकसान करा सकता है काला इंजन ऑयल, जानिए कब करवाना चाहिए चेंज Bike Engine Oil See some bike engine oil tips black engine oil change Bike Engine Oil: नुकसान करा सकता है काला इंजन ऑयल, जानिए कब करवाना चाहिए चेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/42468ba41035e559ec8886a07a6124ff1668154449956456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Engine Oil Change: वाहन चाहे जैसा भी हो उसका इंजन सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है और इसके देखभाल की भी खास जरूरत होती है. इंजन के ठीक ढंग से काम करते रहने के लिए ये लुब्रिकेंट के रूप में इंजन ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन वाहन के चलने साथ साथ इसमें धीरे धीरे गंदगी जमा होने लगती है और यह काला होने लगता है और इसपर यदि ध्यान नहीं दिया जाता है तो यह इंजन को खराब भी कर सकता है. इंजन ऑयल को हर सर्विसिंग के दौरान चेंज किया जाता है. लेकिन कई बार यह सर्विसिंग से पहले भी खत्म या खराब होने लगता है. इसलिए आपको समय समय पर इंजन ऑयल को चेक करवाते रहना चाहिए. आपकी गाड़ी का इंजन खराब न हो, इसलिए आपको यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए.
चेक करवाएं इंजन ऑयल
कई बार वाहन का इंजन ऑयल समय से पहले खराब होने लगता है या कम होने लगता है. इसलिए आपको इंजन ऑयल को लेकर सर्विसिंग के समय का इंतजार नहीं करना चाहिए. क्योंकि खराब इंजन ऑयल धीरे धीरे इंजन को नुकसान पहुंचता है और आपका इंजन सीज भी हो सकता है, जिससे आपका लंबा खर्चा बैठ सकता है. इसलिए आपको समय समय पर इंजन ऑयल जरूर चेक करते रहना चाहिए.
रीफिल करवाएं इंजन ऑयल
कई बार इंजन ऑयल काला तो नहीं होता है, लेकिन यह बहुत जल्दी खत्म होने लगता है. इसलिए गाड़ी की सर्विस करवाने से पहले भी बीच बीच में इंजन ऑयल को जरूर चेक करते रहें और यदि यह काम हो गया है तो उसे तुरंत टॉप अप करवा लें.
कब चेंज करवाएं इंजन ऑयल
वैसे तो हर सर्विसिंग में इंजन ऑयल को चेंज किया जाता है, लेकिन हर 5 से 6 हजार किलोमीटर पर कार का इंजन ऑयल जरूर चेंज करवा लेना चाहिए और हर 3 हजार किलोमीटर चलाने के बाद टॉप अप भी करवा लेना चाहिए. साथ ही हर 1500 किलोमीटर पर इंजन ऑयल की जरूर जांच करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :- खरीदी है नई कार तो मत करिएगा ये गलती, वरना हो जाएगा भारी नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)