Bike Tips: ये तो हम सभी जानते हैं कि वाहन चाहे कोई भी हो समय समय पर उसकी सर्विसिंग कराना बहुत जरूरी है. हर सर्विस में गाड़ी के इंजन ऑयल को बदला जाना आवश्यक होता है. लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि इंजन ऑयल बदलवाने के बाद बहुत जल्दी ही वह काला हो जाता है. अगर आपके गाड़ी में भी यही समस्या है तो आपको बिना देर किए तुरंत मैकेनिक से अपनी गाड़ी को चेक करवाना चाहिए. क्योंकि देरी करने पर आपकी गाड़ी का इंजन खराब भी हो सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.

  


क्या है इंजन ऑयल काला होने का कारण 


यदि आपकी गाड़ी का इंजन ऑयल बहुत कम समय में ब्लैक हो जाता है तो इसके पीछे आपकी ड्राइविंग की कुछ आदतें भी हो सकती हैं. इसका मुख्य कारण क्लच का अधिक प्रयोग करना हो सकता है. ऐसा करने से इंजन में अधिक कार्बन जमा होने लगता है जो इंजन ऑयल में धुलकर उसे काला कर देता है.  


खराब हो सकता है इंजन 


इंजन ऑयल का काम इंजन के पार्ट्स को लुब्रिकेशन प्रदान करना होता है. इसलिए यदि इंजन ऑयल ज्यादा काला हो जाता है तो इससे इंजन को जरूरी लुब्रिकेशन नहीं मिल पाता जिससे इंजन पूरी तरह खराब भी हो सकता है.  


कम हो जाती है इंजन की लाइफ


निश्चित समय पर इंजन ऑयल न चेंज करने के कारण इंजन ऑयल की क्वॉलिटी खराब हो जाती है. जिससे इंजन के पार्ट्स आपस में रगड़ कर घिसने लगते हैं, जिससे उसकी लाइफ तेजी से कम होने लगती है. 


न करें यह गलती 


अक्सर लोग कुछ पैसे बचाने के लिए इंजन ऑयल नहीं बदलवाते या कोई भी सस्ता इंजन ऑयल डलवा लेते हैं. ऐसा करना इंजन को बहुत नुकसान पहुंचाता है, जो आपके बचत पर भारी पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Volkswagen Price Increased: फॉक्सवैगन ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, बढ़ाई इन कारों की कीमतें 


Mileage Car: ये कार ले ली तो पेट्रोल लगेगी सस्ती, माइलेज के मामले में इसका नहीं कोई मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI